भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। फरवरी 2024 में वह भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच खेलते नजर आए थे। युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें अनदेखा करना शुरू कर दिया। वहीं, अब घरेलू क्रिकेट के दमदार प्रदर्शन के बूते वह टीम में वापसी के लिए दावा पेश करते नजर आ रहे हैं। इस बीच अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 110 रन जड़कर सनसनी मचा दी है।
अक्षर पटेल ने लगाई गेंदबाजों की क्लास
30 वर्षीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) का घरेलू क्रिकेट करियर शानदार रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने अपनी टीम को कई अहम जीत दिलाने में कोशिश की है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वह अब तक कई यादगार पारियां खेल चुके हैं। इनमें से एक उनकी 110 रन की ऐतिहासिक पारी है। गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने मैच ड्रा कराने में अहम भूमिका निभाई। अक्षर पटेल की यह पारी रणजी ट्रॉफी 2016-17 में आई थी। 6 से 9 अक्टूबर तक जयपुर में बरोडा और गुजरात के बीच ग्रुप ए का मैच खेला गया।
इतनी गेंदों में बनाए 110 रन
टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए बरोडा को न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 544 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस दौरान दीपक हुड्डा ने 160 गेंदों में 118 रन की बनाए। उनके अलावा आदित्य वाघमोरे ने 142 रनों का योगदान दिया। जबकि हार्दिक पंड्या 47 रन पर आउट हो गए। जवाब में गुजरात ने चौथे दिन तक बल्लेबाजी की चार विकेट के नुकसान पर 555 रन बनाए। भार्गव मेराई के अर्धशतक जड़ने के बाद मनप्रीत जुनेजा और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मोर्चा संभाला।
मैच करवाया ड्रॉ
मनप्रीत जुनेजा और अक्षर पटेल के बीच 238 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। इन दोनों बल्लेबाजों ने ही बरोडा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस बीच अक्षर पटेल (Axar Patel) 185 गेंदों पर 110 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में वह 16 चौके और एक छक्के लगाने में कामयाब हुए। वहीं, मनप्रीत जुनेजा ने 201 रनों की तूफ़ानी पारी खेल और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया। इसी के साथ बताते हुए चले कि अक्षर पटेल फार्स्ट क्लास क्रिकेट के 56 मुकाबलों में 2475 रन बना चुके हैं, जबकि इस दौरान उनके हाथ 195 सफलताएं लगी।
यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट हारते ही खिलाड़ी के करियर का हुआ फैसला, अब टीम इंडिया में हमेशा के लिए हुई नो एंट्री