इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! KKR-CSK के 4-4 खिलाड़ियों को मौका

टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज पर कब्जा किया है। भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में 4 मैचों की सीरीज में 3-1 से जीत हासिल...

author-image
CAH Cricket
एडिट
New Update
India's 15-member Team India announced for the T20 series against England Opportunity for 4-4 players of KKR-CSK

टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज पर कब्जा किया है। भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में 4 मैचों की सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की थी। साल 2024 में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन शानदार रहा है अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए केकेआर और सीएसके के 4-4 खिलाड़ियों को मौका मिलना तय है। कैसा होगा 15 सदस्यीय स्क्वॉड डालते हैं इस पर एक नजर....

यह भी पढ़िए- पंजाब किंग्स ने ऑक्शन के बाद किया कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, IPL 2025 में इन 2 भारतीयों को सौंपी जिम्मेदारी

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज

साल 2025 की शुरूआत में टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के साथ 3 वन-डे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। इंग्लैंड की टीम इन मुकाबलों के लिए बार के दौरे पर आ रही है। आपको बता दें 5 टी20 मैचों की सीरीज 22 जनवरी से शुरू होने जा रही है और इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी। 

KKR-CSK के 4-4 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Team India

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए एक बार फिर से युवा टीम इंडिया (Team India) को तैयार किया जाएगा। साल 2025 में होने वाली ये पहली सीरीज होगी और इस सीरीज में भारत की तरफ से कई युवा खिलाड़ियों को एक बार फिर से अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिल सकता है। इस सीरीज के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से 4-4 खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है। आइए आपको बतातें हैं कि ये खिलाड़ी कौन से होंगे।

चेन्नई की तरफ से जिन 4 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है उसमें रूतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, खलील अहमद और दीपक हूड्डा का नाम शामिल है। वहीं केकेआर की ओर से वरूण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा की किस्मत चमक सकती है।

15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में कौन कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं, चलिए आपको बताते हैं। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन एक बार फिर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे। तो वहीं तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में खेलते दिखेंगे। 

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्ययकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा, दीपक हुड्डा, हर्षित राणा, खलील अहमद, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

यह भी पढ़िए- एडिलेड टेस्ट में रविंद्र जडेजा एंट्री, रोहित शर्मा-गिल की भी हुई वापसी, ये 3 खिलाड़ी बने बलि का बकरा

 

team india csk kkr IND vs ENG 2025