एडिलेड टेस्ट में रविंद्र जडेजा एंट्री, रोहित शर्मा-गिल की भी हुई वापसी, ये 3 खिलाड़ी बने बलि का बकरा

एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया में ऑलराउंडर रविंन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वापसी होती नजर आ रही है तो वहीं रोहित शर्मा और शुभमन गिल भी इस मैच का हिस्सा होंगे। इसके लिए 3 खिलाड़ियों को बलि का बकरा बनना पड़ा है...

author-image
CAH Cricket
New Update
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंची टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शानदार शुरूआत कर दी है। पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने मेजबानों को 295 रनों से हराकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम कई बदलाव करती हुई नजर आएगी। एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वापसी होती नजर आ रही है तो वहीं रोहित शर्मा और शुभमन गिल भी इस मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे। इन खिलाड़ियों की एंट्री के साथ ही किन तीन खिलाड़ियों को बलि का बकरा बनाकर प्लेइंग 11 से बाहर किया जाएगा, आइए आपको बताते हैं…

यह भी पढ़िए- PBKS Playing XI: श्रेयस अय्यर को मिली कप्तानी, तो ग्लेन मैक्सवेल को बड़ी जिम्मेदारी, पंजाब की प्लेइंग-XI का ऐलान

एडिलेड टेस्ट में रविंद्र जडेजा की वापसी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराया है। अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से ऐडिलेड में खेला जाएगा। खबरों की मानें तो इस मैच में टीम इंडिया ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन अगर जडेजा की टीम इंडिया में वापसी होती है तो वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ेगा। 

एडिलेड में कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा 

Ravindra Jadeja

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं। दूसरे टेस्ट में रोहित मेहमान टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आने वाले हैं। उन्होंने अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए पर्थ टेस्ट से नाम वापस ले लिया था। पर्थ में उनकी जगह टीम इंडिया की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने संभाली थी। रोहित की वापसी के बाद जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से उपकप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। तो वहीं हिटमैन अंतिम ग्यारह में अपने जिगरी यार रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की भी एंट्री कराने के लिए पूरा जोर लगा देंगे।

शुभमन गिल खेलेंगे एडिलेड टेस्ट

शुभमन गिल टीम इंडिया के एक अहम खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। लेकिन पर्थ टेस्ट से पहले वो इंजर्ड हो गए थे और उनको प्लेइंग 11 से बाहर होना पड़ा था। लेकिन खबरों की मानें तो वो ऐडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे और प्लेइंग 11 में उनकी वापसी होगी। रोहित शर्मा को गिल की वापसी होने के चलते देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरेल को इस मैच से बाहर बैठना पड़ेगा। वहीं रोहित शर्मा, रविंंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और गिल की वापसी से टीम इंडिया के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

यह भी पढ़िए- शुभमन गिल के लिए आई बुरी खबर, पर्थ के बाद पूरी सीरीज से हुए बाहर, अब ये खिलाड़ी लेगा परमानेंट जगह

team india Rohit Sharma ravindra jadeja ind vs aus Border Gavaskar Trophy 2024-25