भारतीय टीम इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबानों को धूल चटा दी और मुकाबला 295 रनों से अपेन नाम किया।पर्थ के बाद अब टीम इंडिया को अगला मुकाबला 6 दिसंबर से ऐडिलेड में खेलना है। लेकिन इससे पहले ही शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और आखिरी के 4 मैचों से भी उनका पत्ता कट रहा है। ऐसे में कौन लेगा उनकी जगह इस पर भी मुहर लग चुकी है।
प्रैक्टिस मैच में नहीं खेलेंगे शुभमन गिल
पर्थ टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद अब मेहमान भारत को ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर 11 के साथ प्रैक्टिस मैच खेलना है। यह मैच 30 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। आपको बता दें यह मैच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है और टीम इंडिया सिर्फ प्रैक्टिस के तौर पर ये मुकाबला खेलेगी। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई रिपोर्ट की माने तो वो पर्थ टेस्ट के बाद अब इस मैच में भी भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का खेलना तय नहीं माना जा रहा है। बता दें कि पर्थ टेस्ट से पहले ही प्रैक्टिस के दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई थी।
शुभमन गिल की इंजरी बनी दिक्कत, आखिरी के 4 टेस्ट से बाहर होने पर मंडराया संकट
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत होने से पहले ही टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इंजर्ड हो गए थे। इसी के चलते उन्हें पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले से भी बाहर बैठना पड़ा। प्रैक्टिस के दौरान उनको उंगली में चोट लगी थी। शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए एक शानदार बल्लेबाज हैं और ऑस्ट्रेलिया में उनका बल्ला जमकर गरजता है।
मौजूदा समय में उनकी (Shubman Gill) इंजरी मेहमान टीम के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। जिस तरह की रिपोर्ट सामने आ रही है, उसके बाद तो ऐसी संभावनाएं भी जताई जाने लगी हैं कि आखिरी के 4 टेस्ट से भी उनका पत्ता कट सकता है।
देवदत्त पडिक्कल को मिलेगा मौका
शुभमन गिल (Shubman Gill) जब तक इंजरी से पूरी तरह से उबर नहीं जाते तब तक देवदत्त पडिक्कल टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। पर्थ टेस्ट में भी उनको गिल की जगह टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उनका प्रदर्शन दोनों ही पारियों में कुछ खास नहीं रहा था।
प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ होने वाले प्रैक्टिस मैच में अगर वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो सेलेक्टर्स के लिए प्लेइंग 11 से उनको बाहर करना मुश्किल हो सकता है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि 6 दिसंबर से होने वाले ऐडिलेड टेस्ट तक गिल फिट हो पाएंगे या नहीं।
यह भी पढ़िए- RCB की गलती का इस फ्रेंचाइजी ने उठाया फायदा, IPL 2025 नीलामी में एकसाथ खरीदे 2 कप्तान