आईपीएल के 18वें संस्करण के लिए दो दिन तक चला मेगा ऑक्शन पूरा हो चुका है। आईपीएल 2025 के लिए हुए ऑक्शन में आरसीबी (RCB) के पास पर्स में 82.25 करोड़ रुपये थे। इस बार के ऑक्शन में उन्होंने 18 खिलाड़ियों को खरीदा है। मेगा ऑक्शन में आरसीबी (RCB) की टीम ऐसे दो खिलाड़ियों को खरीदने से चूक गई है जो कि उनके लिए कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल सकते थे। उनकी जगह दूसरी टीम ने आरसीबी की गलती से इस फ्रेंचाइजी को फायदा हो गया और नीलामी में 2 कप्तानी के दावोदारों पर हाथ साफ कर लिया….
यह भी पढ़िए- PBKS Playing XI: श्रेयस अय्यर को मिली कप्तानी, तो ग्लेन मैक्सवेल को बड़ी जिम्मेदारी, पंजाब की प्लेइंग-XI का ऐलान
मेगा ऑक्शन में हुई RCB से गलती
आईपीएल 2025 के लिए साउदी अरब में हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी (RCB) को कप्तान की तलाश थी लेकिन मैनेजमेंट कोई भी ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं खरीद पाई जो कि कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सके। खबरों की मानें तो विराट कोहली तो एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी संभालनी पड़ सकती है। लेकिन आरसीबी की इस गलती को दिल्ली कैपीटल्स ने भुना लिया। आइए आपको बताते हैं कैसे…
दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए दो कप्तान
आरसीबी (RCB) के पास केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस को अपनी टीम में शामिल करने का मौका था लेकिन उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसी के चलते इन दोनों ही खिलाड़ियों को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। केएल राहुल (KL Rahul) को ऑक्शन के शुरूआती दौर में दिल्ली ने 14 करोड़ में खरीद लिया तो वहीं बाद में उन्होंने प्लेसिस को भी 2 करोड़ के बेस प्राइज पर ही खरीद लिया।
दिल्ली की कप्तानी कौन करेगा?
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपीटल्स की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में सोंपी जाएगी। इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन खबरों की मानें तो टीम मैनेजमेंट उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपने का मन बना चुकी है। फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) की उम्र अब 40 साल की हो चुकी है, और वो ज्यादा लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं। इसी के चलते केएल राहुल को ही कप्तानी सौंपी जा सकती है। लेकिन, जरूरत पड़ने पर फाफ भी इस जिम्मेदारी को भरपूर तरीके से निभा सकते हैं।