PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे ने फिर दिखाई पाकिस्तान को उसकी औकात, टी20 में थमाई शर्मनाक हार, मुंह छिपाते दिखे कप्तान

Published - 06 Dec 2024, 06:04 AM

Zimbabwe beat pakistan by 2 wickets in zim vs pak 3rd T20 Match

पाकिस्तान के जिम्बाब्वे दौरे (PAK vs ZIM) का समापन हो गया है। 5 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसकी मेजबानी बुलावयो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ने की। इसमें पाकिस्तान को दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए सलमान आगा की अगुवाई वाली टीम ने 132 रन का स्कोर हासिल किया, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे (PAK vs ZIM) ने 19.5 ओवर में 133 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।

बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई पाकिस्तान टीम

PAK vs ZIM

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान टीम (PAK vs ZIM) 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना पाई। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों के लिए रन बनाने काफी मुश्किल रहा। कोई भी बल्लेबाज बड़ी और अच्छी पारी नहीं खेल सका। कप्तान आगा सलमान 32 रनों के साथ टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस बीच उनकी तय्यब ताहिर के साथ 33 रन की साझेदारी हुई। उनके अलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। सलामी बल्लेबाज ओमैर यूसुफ खाता तक नहीं खोल सके।

पाकिस्तान ने बनाए 132 रन

पाकिस्तान (PAK vs ZIM) के स्कोर में तय्यब ताहिर ने 21 रन, कासिम अकरम ने 20 रन और अराफ़ात मिनहास ने 22 रन का योगदान दिया। साहिबजादा फरहान ने 4 रन, उस्मान खान ने 5 रन और जहांदाद खान ने 6 रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुज़ाराबानी ने सर्वाधिक दो विकेट झटकी। उनके अलावा वेलिंग्टन मसाकाट्जा, तिनोतेंदा मपोसा, रिचर्ड एंगरावा और रायन बर्ल ने एक-एक विकेट झटकी है। वहीं, सिकंदर रज़ा और ब्रायन बेनेट को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा।

जिम्बाब्वे ने दर्ज की जीत

दिए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए आई जिम्बाब्वे टीम (PAK vs ZIM) ने 19.5 ओवर में 133 रन बनाकर मैच दो विकेट से अपने नाम नाम किया। सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने 43 रन की पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उनकी तड़िवनाशे मारुमानी के साथ पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी हुई। तड़िवनाशे मारुमानी ने 15 रन, डिओन मेयर्स ने 13 रन, सिकंदर रजा ने 19 रन और तिनोतेंदा मपोसा ने 12 रन की पारी खेली।

वेस्ली मधेवेरे और ताशिंगा मुसेकीवा 7-7 रन बनाकर आउट हुए। रायन बर्ल छह रन ही बना सके। रिचर्ड एंगरावा एक रन जड़कर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने तीन विकेट झटकी और विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की। जहानदाद ख़ान ने दो विकेट झटकी। आगा सलमान और सुफियान मक़ीम ने एक-एक विकेट निकाला।

यह भी पढ़ें: CSK कप्तान रूतुराज गायकवाड़ में आई सूर्या की आत्मा, तलवार की तरह चलाया बल्ला, सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 97 रन

यह भी पढ़ें: CSK के लिए बुरी खबर! IPL 2025 से पहले ऋतुराज गायकवाड़ के साथ हुई अनहोनी, इस वजह से टूटा दिल

Tagged:

Paksitan Cricket Team Sikandar Raza PAK vs ZIM Usman Khan zimbabwe cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.