CSK की चमकी किस्मत, 12 करोड़ी खिलाड़ी ने की गेंदबाजों की जमकर कुटाई, लगाया रनों का अंबार

आईपीएल 2023 की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पिछले सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी। लीग चरण के अपने आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार झेलने के बाद वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
CSK (1)

आईपीएल 2023 की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पिछले सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी। लीग चरण के अपने आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार झेलने के बाद वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। ऐसे में आईपीएल 2025 में सीएसके दमदार प्रदर्शन कर एक बार फिर चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। इससे पहले चेन्नई के लिए अच्छी खबर आई है। 12 करोड़ के बल्लेबाजी ने धुआंधार पारी खेल गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और रनों का अंबार लगा दिया।

CSK के खिलाड़ी ने काटा बवाल 

CSK 43 साल के MS Dhoni को अनकैप्ड प्लेयर रूप में किया रिटेन

भारत में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का कई भारतीय खिलाड़ी हिस्सा हैं। हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन समेत कई क्रिकेटर इसमें अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी बल्ले से बवाल काट दिया है। 3 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई और सर्विस के बीच ग्रुप ई का मुकाबला खेला गया। इसमें शिवम दुबे ने मुंबई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और गेंदबाजों की क्लास लगा दी। 

तूफ़ानी अर्धशतक जड़ मचाई सनसनी 

टॉस जीतकर सर्विसेज़ के कप्तान मोहित अहलावत ने पहले बल्लेबाजी के लिए मुंबई को न्योता दिया। इसके बाद टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास नहीं कर सके। ऐसे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आई कप्तान श्रेयस अय्यर भी महज 20 रन ही बना पाए। शीर्षक्रम के फ्लॉप हो जाने के बाद निचले क्रम में शिवम दुबे ने सूर्यकुमार यादव के साथ मोर्चा संभाला और रनों का अंबार लगा दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी हुई।

37 गेंदों में बनाए इतने रन 

191.89 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे ने 37 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और सात छक्के जमाए। उनके इस अर्धशतक की बदौलत मुंबई 193 रन का टारगेट सेट करने में सफल रही। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ एक विकेट लगा और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे को 12 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया था। वहीं, अब अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने फ्रेंचाइजी (CSK) के फैसले को सही साबित कर दिया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. बुढ़ें हो चुके केदार जाधव ने मचाया था कोहराम, अकेले ही बना डाले 327 रन, वर्ल्ड क्रिकेट के उड़ाए होश 

यह भी पढ़ें: गिल-यशस्वी नहीं, बल्कि विराट कोहली के बाद अगला सुपरस्टार होगा ये 24 साल का खिलाड़ी, गेंद-बल्ले से करता है खिलवाड़

csk Shivam Dube IPL 2025