केदार जाधव (Kedar Jadhav) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने क्रिकेट जगत में अपनी बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. लेकिन, उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में उतने मौके नहीं मिल पाए. जितने मिलने चाहिए थे. यही कारण है कि उन्होंने कभी फर्स्ट क्लास क्रिकेट को नजरअंदाज नहीं किया.
टीम से बाहर होने पर रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आए. दरअसल साल 2012 की बात जब उनके बल्ले से तिहरा शतक देखने को मिला था. वह उत्तर प्रदेश के खिलाफ गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने अपनी 327 रनों की विशाल पारी से महफिल लूट ली थी .
Kedar Jadhav मे रणजी ट्रॉफी में ठोका तिहरा शतक
केधार जाधव (Kedar Jadhav) घरेलू क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं उनके बल्ले से साल 2012 में सर्वाधिक पारी भी देखने को मिली. बता दें कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का आमना-सामना हुआ था. जिसमें केदार जाधव महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे थे.
उन्होंने इस मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की, केदार जाधव ने 312 गेंदों का सामना करते हुए 327 रन जड़ दिए थे. इस दौरान जाधव के बल्ले से 54 चौके और 2 धक्के भी लगाए. यह उनकी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे यादगार पारियों में से एक हैं. जिसे फैंस आज भी भुला नहीं पाए हैं.
Maharashtra vs UP: मैच का नहीं निकल सका रिजल्ट
महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए मैच की बात करे तो केधार जाधव (Kedar Jadhav) की विशाल पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी. इस मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका और मैच ड्रॉ पर ही छूट गया. महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 764 रन बनाए और 6 विकेट के नुसकान पर पारी को घोषित कर दिया. जबाव में उत्तर प्रदेश की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 669 रन बनाए.
इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
केधार जाधव (Kedar Jadhav) ने इस साल 3 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर की थी. बता दें कि जाधव को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा था. जब उन्हें टीम इंडिया में वापसी की कोई उम्मीद नहीं दिखी तो उन्होंने अपने संन्यास का ऐला कर दिया.
केधार जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे मैच खेले हैं. जिनकी 52 पारियों में 1389 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ल से 2 शतक और 6 अर्धशतक भी देखने को मिले. जबकि टी20 में सिर्फ 9 मैचों का हिस्सा बन सके. जिसमें उन्होंने 6 पारियों में 1 अर्धशतक की मदद से 122 रन बनाए.
यह भी पढ़े: नीता अंबानी के इस फैसले खुश नहीं हैं हार्दिक पांड्या सरेआम निकाली भड़ास, छिन सकती है कप्तानी!