भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अगले साल अप्रैल में शुरु होने जा रहा है. जिसमें हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए एक बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. लेकिन, सीजन के शुरु होने से पहले वो फ्रेंचाइजी की नजरों में खटक सकते हैं..
दरअसल मेगा ऑक्शन में जिस खिलाड़ी को नीता अंबानी ने ज्यादा भाव नहीं दिया और नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था. उस खिलाड़ी को हार्दिक पांड्या 18वें सीजन में मिस करेंगे. बात यहीं नहीं रूकी उन्होंने वीडियो शेयर कर जमकर तारीफ भी की. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उस प्लेयर के बारे में जिसके लिए हार्दिक पांड्या फ्रेंचाइजी के साथ पंगा लेने के लिए तैयार हैं?
क्या Hardik Pandya ने फ्रेंचाइजी से लिया पंगा?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/02/Gw0CN1vWhEd6rc3U2r15.png)
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नीता अंबानी से घर जैसे संबंध हैं. उन्हें अंबानी परिवार के हर प्रोग्राम में देखा जाता है. पांड्या अनंत अंबानी की शादी में अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे. उनके साथ क्रुणाल पांड्या और उनकी भाभी भी नजर आई थीं. वहीं सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसके बाद फैंस आरोप लगा रहे हैं कि पांड्या जानबूझकर फ्रेंचाइजी से पंगा ले रहे हैं. क्योंकि, फ्रेंचाइजी ने जिस खिलाड़ी को नहीं खरीदा और रिलीज कर दिया.
उस खिलाड़ी की तारीफ हार्दिक क्यों कर रहे हैं, ये फैंस के समझ से परे है. यहां तक कि मालकिन नीता अंबानी को भी उनका ये अंदाज चौंका सकता है. हालांकि मुंबई के लिए लंबे समय तक ईशान खेले हैं ऐसे में पांड्या ने उनके लिए जो कहा है उससे मुंबई को फर्क नहीं पड़ेगा और ना ही इससे उनकी कप्तानी पर कोई असर होने वाला है।
नीता अंबानी ने मेगा ऑक्शन में ईशान को नहीं खरीदा तो, टूटा पांड्या का दिल
मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन से पहले अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी. जिसमें उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) समेत प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया. लेकिन, पांड्या के जिगरी दोस्त माने जाने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) को मुंबई की टीम ने रिलीज कर दिया और मेगा ऑक्शन में आकाश अंबानी और नीता अंबानी ने ईशान को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
शुरूआती बोली लगाकर अपना हाथ पीछे खींच लिया और SRH ने 11.25 करोड़ में खरीद लिया. जिसके बाद पांड्या का दिल टूट गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी भावुक भी दिखाई दिये और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी साझा की है.
मुंबई के कप्तान ने ईशान किशन की जमकर तारीफ
मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं रहने पर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का दिल टूट गया है. उनके जिगरी दोस्त ईशान किशन IPL 2025 में दूसरी जर्सी में खेलते हुआ नजर आएंगे. पांड्या ने ईशान किशन को याद करते हुए कहा,
"ईशान ने ड्रेसिंग रूम में ताजगी और ऊर्जा भरी थी.जब हम उसे रिटेन नहीं कर पाए, तो हमें पता था कि उसे नीलामी से वापस पाना बहुत मुश्किल होगा, वह हमेशा ड्रेसिंग रूम को जीवंत रखते थे, बहुत से लोगों को हंसाते थे,आप हमेशा MI के पॉकेट डायनेमो रहेंगे और हम सभी आपको मिस करेंगे और हम सभी आपसे प्यार करते हैं."
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आया सामने, इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, नोट कर लीजिए तारीख