Virat Kohli के बाद अगला सुपरस्टार बन सकता है ये युवा धुरंधर
भारत के लिए क्रिकेट की दुनिया में जो कुछ विराट कोहली (Virat Kohli) ने किया है अगर, कोई दूसरा खिलाड़ी उसका आधा भी कर दे तो सोने पर सुहागा माना जाएगा. क्योंकि, खिलाड़ी अपनी खराब फिटनेस के चलते युवा अवस्था में ही बाहर हो जाते हैं पृथ्वी शॉ इसका ताजा उदाहरण है. कभी उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग से की जाती थी. आज टीम में शामिल किए जाने के लाले पड़े हैं. खैर! यह क्रिकेट का हिस्सा है. एक खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आएंगे. उसे कैसे मैनेज करना है.
इसके लिए विराट कोहली से सबक लिया जा सकता है. आज वह दुनिया से सबसे महान बल्लेबाज हैं. उससे पीछे उनका कड़ा हार्डवर्क छिपा है. यह बात सोशल मीडिया पर किसी से छिपी नहीं है. इसी बीच तेजी से 24 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. उस खिलाड़ी का नाम तिलक वर्मा है. भविष्य में यह 24 वर्षीय खिलाड़ी भारत के स्टार बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो सकता है. उन्होंने अभी तक छोटे से करियर में जिस तरह का अप्रोच दिखाया है.
इस युवा खिलाड़ी ने छोटे से करियर में किया इम्प्रेस
तिलक वर्मा (Tilak Varma) की इस उम्र में जितनी तारीफ की जाए उतना कम है. क्योंकि उनमें विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह रन बनाने की काफी भूख है. यह साउथ अफ्रीका दौरे पर देखा जा चुका है. उन्होंने अफ्रीका के गढ़ में बैक टू बैक 2 शतक लगाए. टी20 में किसी भी प्लेयर के लिए आसान नहीं होता है. विराट ने कितना क्रिकेट खेला है. उन्होंने भी इस प्रारूप में अभी तक 1 ही शतक लगा है.
ऐसे में तिलक वर्मा का इटेंट बताता है कि वह भविष्य में भारत के लिए बहुत कुछ कर गुजरने की क्षमता है. उनका सैम्पल साइज अभी छोटा है. तिलक की विराट से तुलना करना अभी जल्दबाजी होगी. मगर, जिस तरह से पूर्व खिलाड़ी इस प्लेयर की तारीफ कर रहे हैं. वह क्रिकेट में दूरगामी सोच रखते हैं. इसलिए उन्होंने उलटे हाथ के बल्लेबाज में कुछ नोटिस किया होगा तभी तिलक भविष्य का स्टार बल्लेबाज माना है.