Gautam Gambhir और अजीत अगरकर उठा सकते हैं बड़ा कदम
इंग्लैंड में अगले साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिंप 2025 (WTC 2025) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. उससे पहले सभी टीमें एक दूसरे के साथ टेस्ट मैच जीतकर अंक तालिका में पॉइंट्स बढ़ाने की जुगत में लगी हुई हैं. इसमें भारत भी ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है. भारत का फाइनल खेलने का भाग्य इस टेस्ट सीरीज पर निर्भर है.
लेकिन, अगर ये श्रृंखला टीम इंडिया 4-0 या 4-1 से जीत जाती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंच जाएगी. यदि ये संभवा होता है तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे 5 खिलाड़ियों को इस खिताबी जंग से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. जबकि उनकी जगह सीनियर प्लेयर्स को टीम में वापस लाया जा सकता है जो डब्लूटीसी के फाइनल में भारत को फायदा पहुंचा सकते हैं.
इन 5 खिलाड़ियों की WTC 2025 फाइनल से हो सकती है छुट्टी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन, हर्षित राणा और अभिमन्यु ईश्वरन को चुना गया है. हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिल चुका है. उन्हें पर्थ टेस्ट में शामिल किया गया था. लेकिन, मोहम्मद शमी की टीम में वापसी होगी तो उन्हें बाहर का किया जा सकता है.
वहीं रोहित की वापसी के बाद अभिमन्यु ईश्वरन का BGT से बाहर होना तय है. ऐसे में उनकी जगह डब्लूटीसी में नहीं बन पाएगी. इनके अलावा सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा और आर अश्विन का भी स्क्वाड में चुना जाना संभव नहीं दिख रहा है, क्योंकि इस फाइनल के लिए सिर्फ 15 सदस्यीय टीम को ही चुना जा सकता है।