इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर CSK ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, 170 के स्ट्राइक रेट से बनाता है रन

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ने अपनी कई खूंखार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। मोईन अली, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर जैसे खूंखार खिलाड़ियों को रिटेन करने में फ्रेंचाईजी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस बीच टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी का...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
CSK (1)

पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पिछले सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही थी। ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था, लेकिन ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के हाथों हार झेलने के बाद उसको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इसके बाद CSK टीम मैनेजमेंट ने सिर्फ 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया। इस बीच उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है जो मौजूदा समय में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों की जमकर क्लास लगा रहा है। 

इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर CSK ने की गलती 

 CSK,  KKR , RCB , Rishabh Pant , IPL 2025

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ने अपनी कई खूंखार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। मोईन अली, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर जैसे खूंखार खिलाड़ियों को रिटेन करने में फ्रेंचाईजी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस बीच उन्होंने भारतीय अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को रिलीज कर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने वाला काम किया। 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने लगातार दो सीजन सीएसके का प्रतिनिधित्व किया। लेकिन पिछले सीजन उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा, जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया।

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में मचाया धमाल 

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2024 में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर धमाल मचा दिया है। मुंबई के लिए खेलने वाला ये बल्लेबाज़ गेंदबाज़ों पर काल बनाकर टूटा और टीम को फाइनल में पहुँचाने में मदद की। शुक्रवार को खेले गए SMAT के सेमीफाइनल मैच में भी वह शानदार लय में नज़र आए। बरोड़ा के गेंदबाज़ों की क्लास लगाते हुए उन्होंने 98 रनों की अहम पारी खेली और प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे। अजिंक्य रहाणे ने इस टूर्नामेंट में कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं, जिसके कारण CSK का उन्हें रिलीज करना एक गलती मानी जा रही है।

170 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के आठ मुकाबलों की सात पारियों में 169.41 के स्ट्राइक रेट और 61.71 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे ने 432 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पांच अर्धशतक निकले। इसी के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.50 करोड़ रुपए का बेस प्राइस देकर अजिंक्य रहाणे को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। वहीं, अब उनकी मौजूदा फ़ॉर्म देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि वह अगले सीजन केकेआर की कपानी भी कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेला था U19 वर्ल्ड कप, पाकिस्तान से फाइनल में मिली हार, फिर तबाह हुआ करियर

यह भी पढ़ें:  आशीष नेहरा ने चलाया चाचा चौधरी वाला दिमाग, इन 2 खिलाड़ियों को बनाया गुजरात टाइटंस का कप्तान और उपकप्तान

ajinkya rahane csk IPL 2025 Mega auction IPL 2025