रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेला था U19 वर्ल्ड कप, पाकिस्तान से फाइनल में मिली हार, फिर तबाह हुआ करियर

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर है। बॉर्डर-गावस्कर  के बाद उनका टेस्ट क्रिकेट

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rohit Sharma - Ravikant Shukla

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर है। बॉर्डर-गावस्कर  के बाद उनका टेस्ट क्रिकेट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। 2007 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले रोहित ने अंडर-19 वर्ल्ड कप  से शुरुआत की थी। जहां उनकी टीम को फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। शर्मा ने तो इस झटके के बाद अपने करियर को संवारा और नई ऊंचाई पर लेकर गए लेकिन उनके कप्तान की क्रिकेट की गली मे कहीं भी दाल नहीं गली। 

Rohit Sharma के कप्तान का बुरा हाल

rohit sharma

साल 2006 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान रविकान्त शुक्ला कर रहे थे। बाएं हाथ के मिडल ऑर्डर बल्लेबाजी अभी भी सिर्फ 37 साल के  है लेकिन भारतीय क्रिकेट के मानचित्र से उनका नाम और निशान मिट चुका है। जबकि उनकी कप्तानी में खेल रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के कप्तान है।

साथ ही चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा भी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। रविकान्त को भारत के लिए 1 भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जबकि उन्होंने 40 फर्स्ट क्लास, 37 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 1962 और 916 रन बनाए थे। उन्होंने साल 2024 में अपना आखिरी मैच खेला जिसके बाद से फिर कभी क्रिकेट के मैदान पर नहीं उतरे। 

यह भी पढ़ें: "बस कर भाई और कितने जख्म देगा..." ट्रेविस हेड ने एक बार फिर लगाई भारतीय गेंदबाजों की क्लास, तो फैंस ने पोस्ट किये मजेदार मीम्स

पाकिस्तान से हारे थे फाइनल 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2006 में टीम इंडिया एकतरफा सभी टीमों को रौंदती हुई आ रही थी। फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ् भी आधे मैच में टीम इंडिया ही हावी थी। क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम सिर्फ 109 रन ही बना पाई थी। भारत की ओर से पीयूष चावला और रवींद्र जडेजा ने पाक बल्लेबाजी की धज्जियां उड़ा कर रख दी थी।

दोनों गेंदबाजों ने मिलकर क्रमश: 3 और 4 रन बनाए थे। पाक टीम की ओर से सरफराज अहमद कप्तानी कर रहे थे। मोहम्मद इब्राहिम(0), नासिर जमशेद(18) इमाद वसीम(1) जैसे दिग्गज इस टीम में शामिल थे। तो वहीं टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा(0), रोहित शर्मा(4) रवींद्र जडेजा(6) जैसे नामी खिलाड़ी थी। इन सबसे बावजूद टीम इंडिया सिर्फ 71 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। 

लेजन्ड क्रिकेट लीग में सक्रिय 

उत्तरप्रदेश की ओर से खेलने वाले रविकान्त शुक्ला ने 18 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। इसके बाद 2009 में पंजाब किंग्स ने उन्हें 8 लाख की राशि में अपने खेमे में शामिल किया था। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। फिलहाल अब रविकान्त रिटायर खिलाड़ियों की लीग में खेलते हैं। लेजन्ड लीग क्रिकेट में उन्होंने मनिपाल टाइगर्स का प्रतिनिधित्व किया था। 

यह भी पढ़ें: गाबा टेस्ट के बीच मोहम्मद शमी की अचानक चमकी किस्मत, टीम में कराई गई एंट्री

U19 world Cup Rohit Sharma