भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम इंडिया से दूर हुए काफी समय हो गया है। नवंबर 2023 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से ही भारतीय फैंस उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, गाबा टेस्ट के बीच इन प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर आई है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टीम में एंट्री हो गई है।
मोहम्मद शमी की हुई टीम में एंट्री
पिछले साल खेले गए आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। वह रिकवर करने के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में लंबा समय बिता रहे थे। हालांकि, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत से पहले ऐसी खबरें थीं कि वह इस सीरीज के जरिए टीम में वापसी कर सकते हैं। लेकिन इस बीच उनके घुटने में फिर सूजन आ गई और उन्हें भारत में ही रुकना पड़ा। वहीं, अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर बड़ा अपडेट मिला है।
🚨 MOHAMMED SHAMI IN VIJAY HAZARE TROPHY 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 14, 2024
- Shami will be playing in the Vijay Hazare Trophy for Bengal starting on December 21st. pic.twitter.com/7iogfxaKKy
इस टूर्नामेंट का होंगे हिस्सा
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारत में खेले जाने वाले घरेलू टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में शिरकत करने वाले हैं। टीम में वापसी करने से पहले उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है। यह बीसीसीआई और टीम प्रबंधन का रणनीतिक कदम भी हो सकता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह टीम में लौटे तो अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हो। बता दें कि 50 ओवर के इस टूर्नामेंट का 21 दिसंबर से आगाज होगा। टीम इंडिया के अन्य अनुभवी भारतीय खिलाड़ी भी विजय हजारे ट्रॉफी का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
सैयद मुश्ताक अली में बिखेरा था जलवा
विजय हज़ारे ट्रॉफी खेलने से पहले मोहम्मद शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का हिस्सा थे। बंगाल की ओर से खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना साबित हुए। नौ पारियों में उन्होंने 7.86 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट झटकी। वहीं, अब विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी वह ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे।
इसी के साथ बताते हुए चले कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ भारतीय गेंदबाज मुकेश कुमार भी नजर आएंगे। वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 टीम का हिस्से थे। उनका टीम में चयन बतौर ट्रेवलिंग रिजर्व हुआ था। टीम प्रबंधन ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका देने के लिए रिलीज कर दिया है।