गाबा टेस्ट के बीच मोहम्मद शमी की अचानक चमकी किस्मत, टीम में कराई गई एंट्री

Published - 15 Dec 2024, 04:03 AM

Mohammed Shami (3)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम इंडिया से दूर हुए काफी समय हो गया है। नवंबर 2023 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से ही भारतीय फैंस उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, गाबा टेस्ट के बीच इन प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर आई है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टीम में एंट्री हो गई है।

मोहम्मद शमी की हुई टीम में एंट्री

Mohammed Shami नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

पिछले साल खेले गए आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। वह रिकवर करने के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में लंबा समय बिता रहे थे। हालांकि, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत से पहले ऐसी खबरें थीं कि वह इस सीरीज के जरिए टीम में वापसी कर सकते हैं। लेकिन इस बीच उनके घुटने में फिर सूजन आ गई और उन्हें भारत में ही रुकना पड़ा। वहीं, अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर बड़ा अपडेट मिला है।

इस टूर्नामेंट का होंगे हिस्सा

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारत में खेले जाने वाले घरेलू टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में शिरकत करने वाले हैं। टीम में वापसी करने से पहले उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है। यह बीसीसीआई और टीम प्रबंधन का रणनीतिक कदम भी हो सकता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह टीम में लौटे तो अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हो। बता दें कि 50 ओवर के इस टूर्नामेंट का 21 दिसंबर से आगाज होगा। टीम इंडिया के अन्य अनुभवी भारतीय खिलाड़ी भी विजय हजारे ट्रॉफी का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

सैयद मुश्ताक अली में बिखेरा था जलवा

विजय हज़ारे ट्रॉफी खेलने से पहले मोहम्मद शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का हिस्सा थे। बंगाल की ओर से खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना साबित हुए। नौ पारियों में उन्होंने 7.86 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट झटकी। वहीं, अब विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी वह ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे।

इसी के साथ बताते हुए चले कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ भारतीय गेंदबाज मुकेश कुमार भी नजर आएंगे। वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 टीम का हिस्से थे। उनका टीम में चयन बतौर ट्रेवलिंग रिजर्व हुआ था। टीम प्रबंधन ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका देने के लिए रिलीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. रणजी ट्रॉफी खेलने पहुंचे थे रविन्द्र जडेजा, ठोक डाला 331 रन का तिहरा शतक, आलोचकों के मुंह पर जड़ा तमाचा

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ 3 ODI के लिए ये 16 भारतीय खिलाड़ी होंगे शामिल, काव्या-प्रीति और नीता के 2-2 खिलाड़ी शामिल

Tagged:

border gavaskar trohpy 2024-25 Mohammed Shami Vijay Hazare Trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.