"बस कर भाई और कितने जख्म देगा..." ट्रेविस हेड ने एक बार फिर लगाई भारतीय गेंदबाजों की क्लास, तो फैंस ने पोस्ट किये मजेदार मीम्स

एडिलेड में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) एक बार फिर टीम इंडिया की हार का कारण बने। वहीं, अब गाबा टेस्ट में अर्धशतक जड़ उन्होंने खूंटा गाड़ दिया है। उन्हें आउट करने के लिए....

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
travis head

एडिलेड में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) एक बार फिर टीम इंडिया की हार का कारण बने। तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगाई और यादगार पारी खेली। वहीं, अब एक बार फिर वह भारत के लिए मुसीबत बनते नजर आ रहे हैं। ब्रिस्बेन में जारी तीसरे मैच में सधी हुई बल्लेबाजी कर ट्रेविस हेड ने गेंदबाजों को तंग करना शुरू कर दिया। इसके चलते क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर पूरी भारतीय टीम की खूब खिल्ली उड़ाई और मजेदार मीम्स शेयर किए। 

ट्रेविस हेड ने ली भारतीय गेंदबाजों की रिमांड 

travis head

ब्रिस्बेन का गाबा क्रिकेट स्टेडियम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे मैच की मेजबानी कर रहा है। 14 दिसंबर को होने वाले पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि, इसके बाद दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर पकड़ हासिल करते हुए पहले सत्र में ही तीन विकेट चटका दिए। जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और नेथन मैकसविनी का विकेट अपने नाम किया। जबकि युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन को पवेलीयन वापिस भेजा। 74 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिर जाने के बाद कंगारू टीम की पारी लड़खड़ाने लगी। ऐसे ट्रेविस हेड एक बार फिर संकटमोचक बनकर सामने आए और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की लगानी शुरू कर दी। 

अर्धशतकीय पारी खेल भारत पर बनाया दबाव 

ट्रेविस हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 170 तक पहुंचा दिया। इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट झटकने के लिए भारतीय गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा। इस बीच ट्रेविस हेड ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक पूरा कर लिया। 115 गेंदों पर 13 चौके जड़ते हुए उन्होंने सौ रन का आंकड़ा छूआ। उनकी इस पारी को देखने के बाद क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खूब मजे लिए। दरअसल, पिछले एक साल में ट्रेविस हेड भारत के लिए बुरा सपना साबित हुए हैं। आईसीसी टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के बाद वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में उन्होंने टीम इंडिया को धूल चटाई है। एडिलेड टेस्ट में भी उनकी दमदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियन टीम जीत दर्ज कर सकी। 

भारतीय टीम के लिए मजे 

https://x.com/sri_ashutosh08/status/1868141557552955476

यह भी पढ़ें : देश छोड़ने के बाद शाकिब अल हसन के खिलाफ लिया गया कानूनी एक्शन, इतने सालों के लिए किये गए सस्पेंड

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में बेंच पर बैठने वाली SRH की ऐसी है खतरनाक प्लेइंग XI, अपने दम पर जिता सकते हैं टीम को दूसरी बार ट्रॉफी

ind vs aus team india Travis Head jasprit bumrah