आईपीएल में गुजरात टाइटंस की पहचान आशीष नेहरा (Ashish Nehra) से है। 2022 में जब इस स टीम ने पहली बार में ही खिताब अपने नाम कर लिया था तो कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ साथ हेडकोच आशीष की चर्चा भी खूब हुई थी। पिछले साल हार्दिक ने टीम का साथ छोड़ मुंबई इंडियंस का दामन थामा तो नेहरा अकेले पड़ गए। लेकिन इसके बावजूद उनकी ताकत कम नहीं हुई है। आईपीएल 2025 ऑक्शन में एक बार फिर गुजरात ट्रॉफी की सबसे बड़ी दावेदार नजर आ रही है। क्योंकि इस टीम के कप्तान और उकप्तान टी20 क्रिकेट के सिकंदर कहे जाते हैं।
आशीष नेहरा चलेंगे चाल!
भारतीय लीग के 18वें सीजन की शुरुआत होने में अभी तो लगभग 3 महीने का समय शेष है। खबरों की माने तो टूर्नामेंट का आयोजन 15 मार्च से 25 मई तक हो सकता है। इस बीच सभी टीमों में कुछ न कुछ बदलाव होने लाजमी है। गुजरात टाइटंस भी इससे अछूती नहीं रह सकती है। लेकिन एक चीज नहीं बदलती हुई नजर आ रही है वो है कप्तान और उपकप्तान की जोड़ी। आशीष नेहरा एक बार फिर शुभमन गिल को कप्तान चुन सकते हैं तो राशिद खान को उपकप्तान बनाया जा सकता है। पिछले साल भी यही दोनों ने जिम्मेदारी को संभाला था।
यह भी पढ़ें: ब्रिसबेन टेस्ट से इस मैच विनर को बाहर कर खुद रोहित शर्मा ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, टीम इंडिया की हार तय
शुभमन-राशिद सबसे बड़े दावेदार
गौरतलब है कि जब हार्दिक पंड्या कप्तान थे तब भी राशिद खान ही उपकप्तान की भूमिका में थे। साल 2022/23 में भी उन्होंने पंड्या की गैरमौजूदगी में कप्तानी का भार संभाला था। 121 आईपीएल मुकाबलों के अनुभव वाले अफ़ग़ानी खिलाड़ी को दुनिया का बेस्ट टी20 खिलाड़ी भी माना जाता है। क्योंकि उन्होंने बिग बैश लीग से लेकर पाकिस्तान सुपर लीग में अपना जलवा दिखाया है। राशिद खान इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास के सबसे युवा कप्तान भी बन चुके हैं उन्होंने 19 साल की उम्र में अफ़गान टीम की वनडे फॉर्मेट में कप्तानी की थी।
साथ ही 2019 से उन्होंने टी20 में भी कप्तानी संभाली और 55.55 प्रतिशत मुकाबले जीते। दूसरी ओर शुभमन गिल भविष्य में भारत के कप्तान के रूप में देखें जा रहे हैं उन्होंने जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे पर पहली बार भारत की कप्तानी की थी। जिसमें टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज अपने नाम की थी।
गुजरात टाइटंस में अनुभव की भरमार
अंत में बात की जाए गुजरात टाइटंस की टीम की तो अबकी बार उनके दल में अनुभव की कमी नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान जोस बटलर भी इस साल उनके साथ जुड़ चुके हैं। जो उपकप्तानी के दावेदार हो सकते हैं। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, ग्लेन फिलिप्स और वाशिंगटन सुंदर को जोड़कर आशीष नेहरा ने खूंखार टीम का गठन कर लिया है।