ब्रिसबेन टेस्ट से इस मैच विनर को बाहर कर खुद रोहित शर्मा ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, टीम इंडिया की हार तय

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ब्रिसबेन टेस्ट में एक ऐसी गलती कर दी है, जिसने अब भारत की मुश्किलें बढ़ा दी है। उन्होंने प्लेइंग-XI से उस मैच विनर को बाहर कर दिया है, जिसने गाबा में जबरदस्त प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाई थी....

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Rohit Sharma ,  Ravindra Jadeja , Team India , Washington Sundar

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में तीसरा टेस्ट मैच चल रहा है। इस मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया था। लेकिन मैच दूसरे दिन खेला गया। इस दौरान तीसरे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसी गलती की, जिसकी भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। क्योंकि उन्होंने इस मैच में एक मैच विनर खिलाड़ी को नहीं उतारा जो कंगारू टीम के लिए काल बन सकता था। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी के अंतिम ग्यारह से बाहर कर दिया बड़ा झटका

  team india , IND vs AUS , Yashasvi Jaiswal, Dhruv Jurel, Washington Sundar

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है। उन्होंने गेंदबाज हर्षित राणा को बाहर कर आकाशदीप को मौका दिया है। दूसरा सबसे बड़ा बदलाव उन्होंने स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा की एंट्री दिलाकर वाशिंगटन सुंदर के साथ नाइंसाफी की है, जिनका गाबा के मैदान पर अच्छा इतिहास है। ऐसे में कप्तान रोहित का ये फैसला चौंका देने वाला है।

स्पिनर के तौर पर रविंद्र जडेजा को मौका

ऐसा इसलिए क्योंकि तीसरे मैच की प्लेइंग 11 में बतौर स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को जगह मिलना सबसे ज्यादा जरूरी था। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) ने रविंद्र जडेजा को बतौर स्पिनर मौका दिया। अगर मौजूदा फॉर्म और पिछले रिकॉर्ड को देखें तो सुंदर यहां जगह पाने के हकदार थे। बेशक जडेजा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो मैच में शानदार प्रभाव डाल सकते हैं। वह सातवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी में अच्छा योगदान दे सकते हैं। लेकिन इन दिनों वो बल्ले से थोड़ा कमजोर नजर आ रहे हैं।

गाबा के मैदान पर वाशिंगटन सुंदर का पिछला रिकॉर्ड रहा है शानदार 

हालांकि, वाशिंगटन सुंदर के साथ यह समस्या नहीं आती। वह गेंद और बल्ले दोनों से टीम इंडिया के लिए बराबर का योगदान देते हैं। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीमों में उन्हें मौका नहीं मिला। इस मैदान पर उनके पिछले रिकॉर्ड को देखें तो पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सुंदर ने दोनों पारियों में चार विकेट लिए थे। वहीं बल्ले से उन्होंने पहली पारी में 62 रनों की बेशकीमती पारी खेली थी, जिसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने 22 रनों का अहम योगदान दिया था। इसके बावजूद उन्हें अंतिम ग्यारह से बाहर कर कप्तान ने खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है।

ये भी पढ़िए: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम तैयार! 15 सदस्यीय दल में 4 खिलाड़ियों का डेब्यू

team india Washington Sundar ravindra jadeja Rohit Sharma