6,6,6,6,6.., सेमीफाइनल में गरजा अजिंक्य रहाणे का बल्ला, हार्दिक पंड्या की टीम की कर दी कुटाई, 16 गेंद में ठोके 74 रन

Published - 13 Dec 2024, 10:54 AM

Ajinkya Rahane (2)

भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन रहा है। इस टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर उन्होंने बवाल काट दिया है। शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में भी उनका बल्ला जमकर गरजा। हार्दिक पंड्या की गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने 175 के स्ट्राइक रेट से अर्धशतकीय पारी खेली। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की इस पारी के बूते मुंबई ने फाइनल के टिकट पर अपना नाम लिखवा लिया है। उन्होंने सिर्फ 16 गेंद में ही 75 रन कूट डाले।

अजिंक्य रहाणे का गरजा बल्ला, 16 गेंद पर जड़े 74 रन

Ajinkya Rahane

13 दिसंबर को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें मुंबई ने बरोडा टीम को चुनौती दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रनों का लक्ष्य रखा। शाश्ववत रावत (33), क्रुणाल पंड्या (30), शिवालिक शर्मा (36) और अतीत सेठ (22) की जुझारू पारी के दम पर बरोडा ने यह स्कोर हासिल किया। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज हार्दिक पंड्या 5 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। जिसके जवाब में उतरे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सिर्फ 16 गेंदों में ही 74 रन जड़ दिये।

हार्दिक पंड्या की टीम की लगाई क्लास

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई मुंबई ने 17.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर शानदार जीत दर्ज की। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने हार्दिक पंड्या की टीम के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 175 के स्ट्राइक रेट से 56 गेंदों में 98 रन जड़े, जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल है। रहाणे के अगर चौकों-छक्कों की गिनती करें तो उन्होंने 16 गेंदों में ही 74 रन बना लिये थे। इस दौरान उनकी कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ 88 रनों साझेदारी भी हुई। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 40 रन बनाए।

KKR की चमकी किस्मत

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने कुछ खास रुचि नहीं दिखाई थी। जब नीलामी में उनका नाम पहली बार लिया गया तो किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रहे। हालांकि, दूसरे राउंड मे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.50 करोड़ का बेस प्राइस देकर अजिंक्य रहाणे को अपनी टीम में जोड़ लिया। वहीं, अब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन कर फ्रेंचाइजी के फैसले को सही साबित कर दिया है। बता दें कि 36 वर्षीय बल्लेबाज अपनी पिछली दस पारियों में पांच अर्धशतक जड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: बचे 3 टेस्ट से बाहर हुआ गौतम गंभीर का लाडला, बेवजह प्लेइंग-XI में डिजर्विंग खिलाड़ियों की खाए बैठा था जगह

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की फिर से कप्तानी पाने के लिए हार्दिक पांड्या को देनी होगी ये अग्निपरीक्षा, अगर हो गए पास तो खा जाएंगे सूर्या की जगह