IND vs AUS: बिना 1 भी गेंद फेंके रद्द होगा गाबा टेस्ट, मैच से 24 घंटे पहले आई बुरी खबर, सदमे में दोनों टीम के खिलाड़ी

Published - 13 Dec 2024, 08:19 AM

IND vs AUS  (12)

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मैच खेलने जा रही है। ब्रिस्बेन में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। यह भिड़ंत अपने नाम कर भारतीय खिलाड़ी पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल करना चाहेगी। दूसरी ओर, मेहमान टीम के लिए कंगारू टीम को उसके गढ़ में हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि मुकाबले (IND vs AUS) के दौरान पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?

किसका देगी पिच साथ?

australia cricket team

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मैच में भारतीय टीम ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देने जा रही है। इस मैदान को कंगारू टीम का गढ़ बोला जाता है। क्योंकि यहां उन्हें शिकस्त देना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। लंबे समय से इस मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिलता रहा है। हालांकि, साल 2021 में टीम इंडिया गाबा के घमंड को तोड़ चुकी है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ब्रिस्बेन में धमाकेदार जीत दर्ज की थी। बात की जाए गाबा की पिच की तो यह तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद रहती है।

फिर तोड़ पाएगा भारत गाबा का घमंड!

गाबा की पिच पर तेज गेंदबाज को काफी गति और उछाल मिलता है, जिसकी वजह से उनके लिए विकेट लेना आसान हो जाता है। ऐसे में इस मैच में पैट कमिंस, जोश हेजलवूड, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का जलवा देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर, बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। लेकिन जैसे ही वह पिच की प्रकृति को समझ लेंगे, उनके लिए यह आसान हो जाएगा। एडिलेड टेस्ट में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली से भारतीय फैंस को तीसरे मुकाबले में तूफ़ानी पारी की उम्मीद है।

मैच पर मंडरा रहे हैं बारिश के काले बादल

IND vs aus weather

मौसम के हाल पर नजर डालें तो गाबा टेस्ट मैच पर बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं। Accuweather.com के हवाले से आई रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह खराब मौसम का पूर्वानुमान है। अगले छह दिनों तक ब्रिस्बेन में बारिश की भारी संभावनाएं जताई गई है। शनिवार और रविवार को क्रमशः 55 और 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है। यदि मैच के पहले दो दिन लगातार बारिश होती रही तो पिच पर खेलने की स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो जाएगी। इससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना और भी मुश्किल हो सकता है। लिहाजा, अब फैंस की नजरें मौसम पर भी गड़ गई है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की बेंच पर बैठने वाली प्लेइंग-XI, बिना रोहित-हार्दिक-सूर्या-जस्सी के भी छठी बार बना सकती है चैंपियन

यह भी पढ़ें: केएल राहुल फिर बने बलि का बकरा, प्लेइंग-XI में हुए ड्रॉप, अब ये 2 खिलाड़ी गाबा टेस्ट में करेंगे ओपनिंग

Tagged:

pat cummins border gavaskar trohpy ind vs aus Rohit Sharma