IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की बेंच पर बैठने वाली प्लेइंग-XI, बिना रोहित-हार्दिक-सूर्या-जस्सी के भी छठी बार बना सकती है चैंपियन
Published - 12 Dec 2024, 10:56 AM

Table of Contents
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन में 18 खिलाड़ियों को खरीदा है. जबकि ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जिसमें हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को चुना है. जिसके बाद 23 खिलाड़ियों का स्क्वाड काफी मजबूत नजर आ रहा है. मगर 18वें सीजन में इनमें चुनिंदा खिलाड़ियों को ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में प्लेइंग-11 का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हो पाएगा.
जबकि कुछ ऐसे होनहार खिलाड़ी हैं जो पूरे सीजन बेंच गर्म करते ही रह जाएंगे. ऐसे में हमने इस लेख में मुंबई इंडियंस की बेंच प्लेइंग-11 चुनी है. जिसमें स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. अगर, इस टीम को मैदान में उतारा जाता है तो यह युवा टीम किसी भी विपक्षी टीम को हरा सकती है और चैंपियन बनाने का दम रखती है. आइए एक नजर डाल लेते हैं मुंबई की बेंच प्लेइंग-11 पर...
Mumbai Indians: ये 2 युवा खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से ओपनिंग करते आ रहे हैं. उनके रहते हुए किसी भी खिलाड़ी का ओपनिंग में उतर पाना संभल नहीं हैं. लेकिन,मुंबई इंडियंस की बेंच प्लेइंग-11 में युवा खिलाड़ी नमन धीर पारी की आगाज करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है. नमन धीर विस्फोटक बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं.
ऐसे में पॉवर प्ले नई बॉल के साथ किफायती साबित हो सकते हैं. उसके अलावा उनके साथ श्रीजित कृष्णन घरेलू क्रिकेट में कर्नाटका के लिए खेलते हैं. टी20 में 17 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 393 रन बनाए हैं. इस दौरान 73 रनों की पारी खेल चुके हैं. ओपनिंग के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. दोनों खिलाड़ी पारी का आगाज करते हुए विपक्षी टीम पर भारी पड़ सकते हैं.
मध्य क्रम में इन खिलाड़ियों पर खेला जा सकता है बड़ा दाव
मध्य क्रम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने युवा खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला है लेकिन, मैन टीम में इन टैलेंटेड खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाएगा. मगर, मुंबई इंडियंस की बेंच प्लेइंग-11 में चुने जाने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं. साउथ अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी रयान रिकेलटन मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए परफेक्ट बैठते हैं.
वहीं न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी बेवॉन जैकब्स की इस क्रम में डाला जा सकता है. जबकि ऑल राउंडर्स के रूप में विग्रेश पुथुर और राज अंगद बावा को एकदाश में शामिल किया जा सकता है जो बॉलिंग और बैटिंग में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
बिना बुमराह-बोल्ट-दीपक चाहर के शानदार है बॉलिंग यूनिट
मुंबई इंडियंस की बेंच प्लेइंग-11 में अर्जुन तेंदुलकर का पहला नाम है. उन्हें आईपीएल 2025 में मौका मिल पाना संभव नहीं दिख रहा है. लेकिन, उन्होंने पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके अलाव रीस टॉपली, लिजाद विलियम्स, जबकि स्पिनर गेंदबाज के रूप में अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी अल्लाह गजनफर को चुना जा सकता है जो अपनी फिरकी से बल्लेबाजों की नाक में दम कर सकते हैं.
Mumbai Indians की संभावित बेंच प्लेइंग-XI यहां देखें...
कप्तान: नमन धीर
बल्लेबाज: श्रीजित कृष्णन
विकेटकीपर बल्लेबाज : रयान रिकेलटन
बल्लेबाज : बेवॉन जैकब्स
बल्लेबाज : अश्विन कुमार
स्पिन ऑलराउंडर: विग्रेश पुथुर
ऑलराउंडर: राज अंगद बावा
तेज गेंदबाज: अर्जुन तेंदुलकर
तेज गेंदबाज: लिजाद विलियम्स
तेज गेंजबाज: रीस टॉपली
स्पिनर गेंदबाज: अल्लाह गजनफर
यह भी पढ़े: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के अगले दिन ही खुद रिटायरमेंट ले लेगा ये दिग्गज, अब बन चुका है टीम पर बोझ
Tagged:
Mumbai Indians IPL Mega Auction 2025 IPL 2025