Hardik Pandya: रोहित शर्मा टी20 से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. जिसके बाद उन्हें वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया को लीड करते हुए देखा जा रहा है. वहीं टी20 फर्मेट में ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम रेस में आगे चल रहा था. लेकिन, उनकी अनचाही फिटनेस और मनमानी करने के चक्कर में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा का मत नहीं मिला. जिसकी वजह अजीत अगरकर ने सूर्यकुमार यादव को टी20 में नया कप्तान चुनने का फैसला किया था. लेकिन, पांड्या ने अभी तक उम्मीदे नहीं छोड़ी है. उन्हें भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी मिल सकती है. उसके लिए हार्दिक पांड्या को इस अग्नी परीक्षा से गुजरना होगा.
Hardik Pandya दोबारा बन सकते हैं कप्तान?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/12/H82kPXkFnOUsq1BNhJA6.png)
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) दुनिया के घातक ऑल राउंडर्स की लिस्ट में शुमार होते हैं. उन्होंने भारत को अपनी गेंदबाजी और बॉलिंग से काफी मैच जिताए हैं. इसलिए उन्हें मैच विनर के रूप में देखा जाता है. इतना ही नहीं वह भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी में शुमार होते हैं. उनके बिना भारतीय टीम अधूरी सी लगती है. क्रिकेट प्रेमी स्टार ऑल राउंडर को हार्दिक पांड्या को कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं.
वह टी20 फॉर्मेट में भारत को लीड कर चुके हैं. लेकिन, उन्हें साल 2024 में कप्तानी के पदभार से मुक्त कर दिया गया है. लेकिन, ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि पांड्या का अभी कभी करियर बाकी है. क्या उन्हें भविष्य में टीम इंडिया को दोबारा लीड करते हुए देखा जा सकता है. खेल एक्सपर्ट की माने तो पांड्या के पास अपने आप को साबित करने के लिए एक सुनहरा मौका होगा. अगर IPL 2025 में मुंबई के लिए अच्छी कप्तानी करते हैं तो उनके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कैप्टेंसी के दरवाजे खुल सकते हैं.
Hardik Pandya को देनी होगी ये अग्निपरीक्षा
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत मार्च होने की संभावना है. उससे पहले मुंबई की टीम ने हार्दिक पांड्या पर एक बार फिर भरोसा दिखाया है. उन्हें कप्तान के रूप में रिटेन किया है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 18वें सीजन में मुंबई के लिए आईपीएल में कप्तान का किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे. लेकिन, इस बार उनकी चुनौती पहले से ज्यादा बड़ी होगी. उन्हें अपने आपको कैप्टन के रूप में साबित करना होगा.
पिछले सीजन में मुंबई को उनके नेतृत्व में 14 में 10 मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. जबकि 5 बार की चैंपियंस टीम पूरे सीजन में सिर्फ 4 मुकाबले ही जीत सकी. मगर इस बार पांड्या की पूरी कोशिश होगी शानदार कप्तानी कर मुंबई को छठा टाइटल जिताया जाए. हार्दिक ऐसा करने में सफल रहते हैं तो आने वाले दिनों में सूर्या की मुश्किलें बढ़ सकती है.
16 इंटरनेशनल मैचों में कर चुके हैं कप्तानी
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में भारत के कप्तान रह चुके हैं. उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कैप्टेंसी की हुई है. हार्दिक ने कुल 16 टी20 मैचों में भारत का नेतृत्व किया है. जिसमें उनकी कप्तानी में भारत को 10 जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।