IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए यूएई में हुए मेगा ऑक्शन में कुल 182 खिलाड़ियों पर बोली लगी। इनमें कुछ स्टार खिलाड़ी शामिल रहे तो फ्रेंचाइजियों ने युवा खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसों की बारिश की। ऑक्शन के खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के कप्तान की तस्वीर लगभग साफ होती हुई नजर आई।
इन फ्रेंचाइजियों ने ऑक्शन में कुछ बड़ी मार्की की और ये सभी कप्तान को लेकर रही। चलिए आपको बताते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो इस फ्रेंचाईजी की कमान संभालने के लिए सबसे आगे हैं।
यह भी पढ़ेंः एडिलेड टेस्ट की प्लेइंग-XI आई सामने, बदल गई सलामी जोड़ी, तो इन 2 खूंखार खिलाड़ियों की हुई एंट्री
इस दिग्गज खिलाड़ी को IPL 2025 का कप्तान बनाएगी आरसीबी!
रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने ऑक्शन में 19 खिलाड़ियों को पिक किया जिसमें भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), फिल सॉल्ट (Phil Salt) और लियाम लिविंग्स्टोन (Liam Livingstone) जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल रहे। पिछले सीजन तक RCB के कप्तान रहे फाफ डुप्लेसिस को ना तो फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था और ना ही ऑक्शन में खरीदा। टीम में कोई ऐसी खिलाड़ी नहीं है जो पूरे सीजन टीम की कप्तानी करने में सक्षम हो। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में एक बार फिर आरसीबी की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
LSG और KKR ने भी कप्तान को लेकर साफ कर दी तस्वीर
लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पूर्व कप्तानों को टीम से जाने दिया है। लेकिन मेगा ऑक्शन में दोनों टीमों ने कप्तान की पूर्ति कर ली है। एलएसजी ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 27 करोड़ की कीमत पर खरीदा। जाहिर तौर पर ये मार्की कप्तान बनाए जाने को लेकर हुई।
दूसरी तरफ केकेआर ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को दूसरे राउंड में खरीदकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रहाणे को केकेआर ने इसलिए ही टीम में शामिल किया ताकि उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी जा सके। अगर ऐसा होता है तो ये आईपीएल 2025 में ये बड़ा फेरबदल होगा।
यहां देखें IPL 2025 के लिए KKR, LSG और RCB का फुल स्क्वाड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा।
कोलकाता नाइट राइडर्स: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्टजे, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडेय, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक।
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके।
यह भी पढ़ेंः इंग्लैंड से 5 टी20 खेलने के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम, MI-KKR के 4, तो RCB के किसी खिलाड़ी को नहीं मौका