भारत में होने वाली क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल की तरह ही है वेस्टइंडीज की कैरेबियन प्रीमियर लीग है. जिसको दुनियाभर के प्रशंसकों से खूब प्यार मिलता हैं. वेस्टइंडीज में होने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग का आगाज 18 से हो चूका है, जो लगभग 23 दिन का टूर्नामेंट हैं जिसमें 43 मैच खेले जायेंगे. जो टीम फाइनल में पहुँचेगी उसका मैच 10 सितंबर को होगा.
इन लीगों का मुख्य मकसद नये युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट जगत में मौका देना है. जिससे वो अपने से अनुभवी और सलाहकार दिग्गजों के साथ खेले और नई-नई चीजों को सीखे. ऐसी लीगें इसलिए भी कराई जाती हैं जिससे से आने वाले समय देश को अच्छे से अच्छे खिलाड़ी मिल सके.
तो आज हम इस लेख के जरिए जानते हैं कि वो 5 कौन से खिलाड़ी हैं जिस पर इस कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान रहेंगी सबकी नज़र.
1. किरोन पोलार्ड
टी20 फॉर्मेट के एक धाकड़ आलराउंडर किरोन पोलार्ड का नाम लिस्ट में नजर आ रहा है. जिनको उनके प्रशंसकों ने अक्सर अपनी देश की टीम वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए देखा हैं. दरअसल किरोन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखें गये हैं.
क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद किरोन पोलार्ड ने ही इस फॉर्मेट में 10 हजार रन पूरे किए हैं. पोलार्ड ने टी20 फॉर्मेट में कुल 501 मैच खेले हैं. जिसमे 30.86 की औसत से उन्होंने 10,000 रन बनाए. वही अपनी गेंदबाजी से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं उन्होंने ने 8.20 के औसत से कुल 279 विकेट अपने नाम किए हैं.
कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपने आप को साबित करने वाले किरोन पोलार्ड इस बार ट्रिनबागो नाईट राइडर्स टीम का भार सँभालते हुए टीम को इस बार ट्रॉफी जिताने की कोशिश करेंगे.