5 खिलाड़ी जिनपर कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान रहेगीं सबकी नजरें

Table of Contents
भारत में होने वाली क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल की तरह ही है वेस्टइंडीज की कैरेबियन प्रीमियर लीग है. जिसको दुनियाभर के प्रशंसकों से खूब प्यार मिलता हैं. वेस्टइंडीज में होने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग का आगाज 18 से हो चूका है, जो लगभग 23 दिन का टूर्नामेंट हैं जिसमें 43 मैच खेले जायेंगे. जो टीम फाइनल में पहुँचेगी उसका मैच 10 सितंबर को होगा.
इन लीगों का मुख्य मकसद नये युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट जगत में मौका देना है. जिससे वो अपने से अनुभवी और सलाहकार दिग्गजों के साथ खेले और नई-नई चीजों को सीखे. ऐसी लीगें इसलिए भी कराई जाती हैं जिससे से आने वाले समय देश को अच्छे से अच्छे खिलाड़ी मिल सके.
तो आज हम इस लेख के जरिए जानते हैं कि वो 5 कौन से खिलाड़ी हैं जिस पर इस कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान रहेंगी सबकी नज़र.
1. किरोन पोलार्ड
टी20 फॉर्मेट के एक धाकड़ आलराउंडर किरोन पोलार्ड का नाम लिस्ट में नजर आ रहा है. जिनको उनके प्रशंसकों ने अक्सर अपनी देश की टीम वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए देखा हैं. दरअसल किरोन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखें गये हैं.
क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद किरोन पोलार्ड ने ही इस फॉर्मेट में 10 हजार रन पूरे किए हैं. पोलार्ड ने टी20 फॉर्मेट में कुल 501 मैच खेले हैं. जिसमे 30.86 की औसत से उन्होंने 10,000 रन बनाए. वही अपनी गेंदबाजी से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं उन्होंने ने 8.20 के औसत से कुल 279 विकेट अपने नाम किए हैं.
कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपने आप को साबित करने वाले किरोन पोलार्ड इस बार ट्रिनबागो नाईट राइडर्स टीम का भार सँभालते हुए टीम को इस बार ट्रॉफी जिताने की कोशिश करेंगे.
२. राशिद खान
वो खिलाड़ी जिसकी गेंदबाजी से बचना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन होता हैं. मौजूदा समय में क्रिकेट जगत में राशिद खान को सबसे अच्छा स्पिनर माना गया हैं. आईसीसी की रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर बने हुए हैं राशिद खान इस समय. उनको गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी जादू बिखेरना बखूबी आता हैं.
राशिद खान को आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए खेलते हुए देखा गया है. वह आईपीएल में अभी तक अच्छा प्रदर्शन कर 46 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 6.55 की औसत की मदद से उन्होंने 55 विकेट झटके हैं. वही कैरेबियन प्रीमियर लीग में उनके प्रशंसक उनको बारबाडोस ट्रिडेंटस की टीम से खेलते हुए दिखेंगे.
आईपीएल में अपनी गेंदबाजी का जादू बिखेर चुके राशिद खान पर इस सीपीएल के दौरान सबकी नजरें लगी हुई है. जिसका कारण है की सीपीएल के फ़ौरन बाद उन्हें आईपीएल में भी खेलना है.
3. सुनील नारायण
आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर चुके सुनील नारायण को 2012 और 2018 में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब मिल चुका हैं. उन्होंने आईपीएल की फ्रेंचाइजी केकेआर के लिए 110 मैच खेले हैं जिसमे 6.67 औसत से 112 विकेट अपने नाम किए हैं.
लेकिन कुछ सालो से वो केकआर के लिए बल्लेबाजी करते देखे गये हैं. जिसमें वो बहुत ही आक्रामक अंदाज में खेलते हुए नज़र आयें हैं. वहीँ उन्होंने 17.52 की औसत से 771 रन भी बनाए हैं. जहाँ इनका स्ट्राइक रेट 168.34 का है और इस दौरान इन्होनें टीम के लिए 3 अर्धशतक लगाए हैं.
सुनील नारायण कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाईट राइडर्स की टीम से खेलते दिखेंगे. जिसके कप्तान कोई और नहीं बल्कि किरोन पोलार्ड हैं.
4. आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज का वो महान खिलाड़ी जिसने अपनी टीम के लिए एक आलराउंडर की भूमिका निभाने का अच्छा कार्य किया हैं. आईपीएल की केकेआर टीम से अच्छा प्रदर्शन कर चुके रसेल को सीपीएल में देखने के लिए उनके प्रशंसक बहुत बेसब्री से इंतज़ार हैं.
आईपीएल 2019 में अच्छा प्रदर्शन कर चुके आंद्रे रसेल को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब मिल चुका हैं. वहीँ इसबार उन्हें उनके प्रशंसक कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 की टीम जमैका तलावाह के लिए खेलते हुए पायंगे.
रसेल को आईपीएल में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है. फिर जाए उनके सामने कितना भी बड़ा गेंदबाज क्यों ना हो. रसेल को बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए भी जाना जाता हैं.
5. इमरान ताहिर
आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के वो खिलाड़ी हैं इमरान ताहिर जिनकी गेंदबाजी से बच पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल होती हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए इमरान ताहिर ने आईपीएल में कुल 17 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 6.69 की औसत से 26 विकेट अपने नाम किए हैं.
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 14.84 का रहा हैं. साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर इमरान ताहिर ने 2019 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा योगदान दिया था. उन्होंने पूरे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और पर्पल कैप के हकदार बने.
वेस्टइंडीज में होने वाली कैरेबियन लीग में इमरान ताहिर गुयाना अमेज़न वारियर्स के लिए खेलते दिखेंगे. इस लीग में भी उनपर उतनी नज़र रहेंगी जितनी की आईपीएल में देखने को मिली हैं.
Tagged:
राशिद खान सुनील नारायण आंद्रे रसेल इमरान ताहिर