क्रिकेट से जुड़े इन लोगो के साथ रहा है दीपिका पादुकोण का अफेयर, एक ने सरेआम किया था 'किस'

Table of Contents
ज्यादातर भारतीय लोग क्रिकेट और बॉलीवुड के दीवाने हैं. अधिकतर लोगों का मानना है कि क्रिकेट और बॉलीवुड के सफल होने और प्रसिद्धी पाने का कारण ही देश की जनता द्वारा उन्हें पसंद किया जाना है. जाहिर है कि बॉलीवुड और क्रिकेट पिछले दो दशकों से हाथ से हाथ मिलाकर चलते आ रहे हैं.
एक और जहाँ क्रिकेट में बॉलीवुड की प्रेजेंस को खूब भुनाया जाता है वहीँ बॉलीवुड में भी क्रिकेट की लोकप्रियता भी क्रिकेट के दीवानों को स्क्रीन तक लाने में अहम रोल अदा करती है. बॉलीवुड की अभिनेत्रियों और भारतीय क्रिकेटरों के बीच अफेयर तो मानों आम बात है, लेकिन इन अभिनेत्रियों में से एक ऐसी भी अभिनेत्री है जिनका चक्कर एक या दो नहीं बल्कि क्रिकेट से जुड़े कई लोगों से रहा है.
दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की. आज हम इस विशेष लेख के माध्यम से आपको क्रिकेट से जुड़े उन सभी लोगों के नाम बताएँगे जिनसे दीपिका का अफेयर रहा है.
3, महेंद्र सिंह धोनी और दीपिका पादुकोण
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान के बादशाह हैं। वो जब मैदान पर होते हैं विपक्षी टीमों में तब तक एक डर बना रहता है। मैच का माहौल कैसा भी हो धोनी हमेशा कूल रहते हैं। क्रिकेट के अलावा धोनी अपने अफेयर्स को लेकर भी चर्चा में रहे हैं और उसका सबसे बड़ा कारण उनके और दीपिका के बीच रिश्ते का था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका का अफेयर महेंद्र सिंह धोनी के तब था जब वो एक प्रसिद्ध क्रिकेटर थे. जी हां, एक दौर में धोनी डिंपल गर्ल दीपिका की ओर भी काफी आकर्षित हुए थे. जी हां, 2007 और 2008 के दौरान जब धोनी टीम इंडिया के कैप्टन थे तब उनका करिअर क्रिकेट की दुनिया में चरम पर था. उनके नाम का क्रिकेट में डंका बजता था. वहीं दीपिका पादुकोण भी तब तक सुपरस्टार एक्ट्रेसेस में शुमार हो चुकी थीं.
इसी दौरान धोनी ने दीपिका को मैच देखने के लिए इनवाइट किया था. यहीं से दोनों की मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता गया. साक्षी के आने से पहले धोनी अपनी लाइफ में दीपिका को लाना चाहते थे. खबरों की मानें तो धोनी ने दीपिका पादुकोण को शादी के लिए प्रपोज भी किया था. वहीं उनके दोस्त धोनी को दीपिका के नाम से चिड़ाते भी थे. लेकिन बाद में धोनी को पता चला कि दीपिका को कोई और पसंद करता है और उनका ही दोस्त है.
2, दीपिका पादुकोण और युवराज सिंह
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह से पहले दीपिका पादुकोण के एमएस धोनी के साथ भी अफेयर के किस्से बहुत मशहूर हुए थे. लेकिन युवराज के आने के बाद दीपिका ने धोनी से दूरी बना ली थी. युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण को कई मौकों पर एक साथ देखा गया, दोनों के का रिलेशनशिप बहुत सुर्खियों में रहा था.
दिसंबर 2007 में पहली बार युवराज को चियर करने जब दीपिका जयपुर के स्टेडियम में पहुंची तो दोनों के किस्से मीडिया में भी सामने आए। खबरें ये तक आईं कि दीपिका और युवराज सगाई करने वाले हैं. हालांकि दीपिका ने ऐसी खबरों को महज एक अफवाह बताया था. लेकिन दोनों की नजदीकियां दीपिका के 22वें जन्मदिन पर फिर देखने को मिलीं.
जब दोनों को सिडनी में मैच के बाद डिनर करते हुए स्पॉट किया गया. लेकिन यह रिलेशनशिप ज़्यादा लंबे समय तक नहीं टिका पाया. इसके बाद 2016 में युवराज सिंह की बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच से साथ शादी हो गई. हाल ही में 14 नवंबर को दीपिका पादुकोण भी अभिनेता रणवीर सिंह से शादी के बंधन में बंध गई हैं.
1, सिद्धार्थ माल्या और दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण का नाम यूं तो धोनी तथा युवराज कई सेलिब्रिटी के साथ जुड़ चुका है. हालांकि उनके जिस रिलेशनशिप की चर्चा सबसे ज्यादा हुई वह है सिद्धार्थ माल्या संग. दीपिका करीब 2 साल तक सिद्धार्थ के साथ अफेयर मे रहीं. एक दिन अचानक ऐसी खबर आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के पीछे दीपिका ने सिद्धार्थ की छिछोरी हरकतों को दोषी बताया था.
साल 2011 में एक आईपीएल मैच के दौरान सिद्धार्थ ने दीपिका को भरे स्टेडियम में किस कर लिया था। इस किस ने खूब हंगामा मचाय़ा था. साल 2012 में एक दिन खबर आई कि दीपिका सिद्धार्थ से अलग हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार सिद्धार्थ माल्या दीपिका के साथ बेंगलुरु के ताज होटल गए. वहां उन्होंने दीपिका से कहा कि वो सारा बिल चुका दे.
इस बात से दीपिका बहुत नाराज हो गई थीं. दीपिका ने अपनी डाइट कोक सिद्धार्थ की बियर में डाल दीं और तनतना कर वहां से निकल गईं. यूनरल टाइम्स से ब्रेकअप का कारण बताते हुए दीपिका ने कहा था, ' मैंने उससे एक ड्रेस दिलाने को कहा तो वो मुझे एक लोकल मार्केट में ले गया. उस मार्केट में सेल लगी हुई थी. वहां मैंने एक टॉप पसंद किया तो सिद्धार्थ दुकानदार से बारगेनिंग करने लगा. मुझे ये सब देखकर बहुत शर्म आई. इसके बाद जब हम ताज होटल गए तो उसने कहा कि मैं सारा बिल पे कर दूं.'
Tagged:
आईपीएल दीपिका पादुकोण