कौन करेगा टी20 विश्व कप में ओपनिंग? आकाश चोपड़ा ने इस आईपीएल स्टार को चुना
Published - 07 Jul 2021, 05:45 PM

Table of Contents
अक्टूबर-नवंबर में यूएई में खेले जाने वाले T20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम किस ओपनिंग जोड़ी कौन सी होगी, इसपर काफी वक्त से चर्चा चल रही है। इसके लिए कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन मैदान पर तो 2 ही खिलाड़ी उतर सकते हैं। इसमें पहले ओपनर के रूप में रोहित शर्मा का नाम तो पक्का है, लेकिन दूसरे ओपनर को चुनना वाकई एक सिरदर्दी होने वाली है। अब आकाश चोपड़ा को लगता है कि T20 विश्व कप में ओपनिंग के लिए विराट कोहली और केएल राहुल के बीच टॉस हो सकता है।
पृथ्वी शॉ कर देंगे विपक्षी टीम को ध्वस्त
टीम इंडिया के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ एक बेहद आक्रामक बल्लेबाज है। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि जिस दिन शॉ का दिन होता है, तो वह सामने वाली टीम का दिन खराब कर सकते हैं। इसलिए आकाश चोपड़ा T20 विश्व कप के लिए पृथ्वी शॉ को चुनना चाहते हैं। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
''मैं लेफ्ट-फील्ड चयन में पृथ्वी शॉ को भी शामिल करूंगा। वह जिस तरह से क्रिकेट खेलते हैं, उसका मैं आनंद ले रहा हूं। जरूरी नहीं कि वह हर मैच में रन बनाए, लेकिन जिस दिन वह स्कोर करेंगे विरोधियों को ध्वस्त कर देंगे।''
राहुल और कोहली में हो सकता है टॉस
भारतीय कप्तान विराट कोहली व केएल राहुल दोनों ही T20 विश्व कप में ओपनिंग के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं। तो ऐसे में क्रिकेट स्पेसलिस्ट आकाश चोपड़ा को लगता है कि आखिर में राहुल व कोहली के बीच दूसरे ओपनर को चुने जाने के लिए टॉस हो सकता है। उन्होंने कहा,
''अंत में राहुल और कोहली के बीच टॉस हो सकता है। राहुल शायद वो रेस जीत जाएं क्योंकि अब ऋषभ पंत जरूर खेलेंगे। वह मिडिल ऑर्डर में आएंगे। ऐसे में कोई जरूरी नहीं है कि राहुल मिडिल ऑर्डर में खेलें। आप हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के साथ निचले क्रम का प्रबंधन कर सकते हैं। मेरे पास सबसे ऊपर राहुल होंगे। अगर ओपन नहीं करेंगे को नंबर 3 पर आएंगे। अगर वह नंबर 3 पर आते हैं तो विराट कोहली ओपन करेंगे। यहीं से मुझे लगता है कि चीजें आगे बढ़ रही हैं।''
रोहित-राहुल की जोड़ी को विराट ने बताया था पसंदीदा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम जब भारत दौरे पर आई थी, तब T20I सीरीज के शुरु होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा व केएल राहुल को पसंदीदा ओपनिंग जोड़ी बताया था। लेकिन जब राहुल लगातार स्कोर नहीं कर सके, तो कप्तान कोहली खुद रोहित के साथ ओपनिंग करने मैदान पर उतरे और दोनों ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई।
अब यदि विराट कोहली के उस बयान को मानें, तो रोहित व राहुल ओपनिंग पार्टनर हो सकते हैं। लेकिन अब श्रीलंका दौरे पर मौजूद पृथ्वी शॉ व शिखर धवन के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें होंगी, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2021 के पहले हाफ में भी शानदार प्रदर्शन करके आए हैं।
Tagged:
शिखर धवन केएल राहुल टीम इंडिया आकाश चोपड़ा