एस श्रीसंत ने चुनी अपनी ऑल टाइम वनडे इलेवन, इन्हें बनाया कप्तान

Published - 30 May 2020, 05:11 AM

खिलाड़ी

कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर के क्रिकेट इवेंट्स को रद्द कर दिया गया है और आज कल सोशल मीडिया प्लेटफार्म या अपने इंटरव्यू के जरिये खिलाड़ी अपनी ऑल टाइम इलेवन टीम का चयन कर रहे. हाल में ही टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने भी अपनी ऑल टाइम एकदिवसीय इलेवन का ऐलान किया.

आप सभी को बताते चले कि 37 वर्षीय एस श्रीसंत भारत के लिए साल 2007 का टी20 और 2011 का एकदिवसीय विश्व कप जीत चुके है.

इनको दिया पारी की शुरुआत का जिम्मा

एस श्रीसंत ने बतौर सलामी बल्लेबाज विश्व क्रिकेट की सबसे सफल जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम का चयन किया. सचिन और गांगुली ने 136 वनडे पारियों में पारी का आगाज किया और 49.32 की औसत के साथ 6609 रन बनाये. आज तक कोई भी जोड़ी इतने रन नहीं बना सकी है.

सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में लगभग 45 की औसत के साथ 18426 रन बनाये, जबकि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बल्ले से 311 वनडे मैचों में 40.73 की औसत के साथ 11363 रन आये.

मध्यक्रम के लिए इन पर जताया विश्वास

एस श्रीसंत ने मध्यक्रम के लिए ब्रायन लारा, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और युवराज सिंह के नाम पर मुहार लगाई. इन सभी खिलाड़ियों का एकदिसवीय क्रिकेट में काफी बड़ा और अहम योगदान रहा. ब्रायन लारा ने 299 वनडे मैच खेले और 40 की औसत के साथ 10405 रन बनाने में सफल हुए.

वहीं मौजूदा समय के महान बल्लेबाज विराट कोहली सिर्फ 248 मुकाबलों में लगभग 60 की औसत के साथ 11867 रन बनाये. एबी डीविलियर्स के बल्ले से 228 मैचों में 53 की औसत के साथ 9577 रन देखने को मिले और विश्व विजेता युवराज सिंह 304 मैचों में 87 के स्ट्राइक रेट के साथ 8701 रन और 111 विकेट लेने में कामयाब हुए.

विकेटकीपर और ऑल राउंडर

विकेटकीपर के रूप में एस श्रीसंत ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम का चयन किया, जबकि ऑल राउंडर खिलाड़ी के रूप में जैक कैलिस को टीम में जगह मिली.

एमएस धोनी ने एकदिवसीय क्रिकेट में कुल 350 मैच खेले और 50.58 की औसत और 87.56 के स्ट्राइक रेट के साथ 10773 रन बनाये, वहीं जैक कैलिस के बल्ले से 328 मैचों में 11579 रन और वह 273 अपने नाम करने में सफल रहे.

अनुभवी गेंदबाज आये नजर

श्रीसंत ने अपनी ऑल टाइम वनडे इलेवन में शेन वार्न, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एलन डोनाल्ड और महान ग्लेन मैकग्राथ को स्थान दिया, जबकि खुद को 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में जगह दी. दिग्गज शेन वार्न ने 194 एकदिवसीय मैच खेले और वह 293 विकेट लेने में कामयाब हुए.

वहीं एलन डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 164 वनडे खेले और 272 शिकार करने में सफल रहे. ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजयी तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ की झोली में 250 मुकाबलों के दौरान 381 विकेट आये.

खुद को 12वें खिलाड़ी के रूप में चयनित करने वाले एस श्रीसंत ने भारत के लिए 53 वनडे मैच खेले और 75 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. आप सभी को बता दे, कि श्रीसंत ने सौरव गांगुली को अपनी टीम का कप्तान बनाया.

एस श्रीसंत की ऑल टाइम वनडे XI

सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली(कप्तान), ब्रायन लारा, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), जैक कैलिस, शेन वार्न, एलन डोनाल्ड, ग्लेन मैकग्राथ. एस श्रीसंत (12वें खिलाड़ी).

Tagged:

टीम इंडिया एस श्रीसंत
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.