रविंद्र जडेजा या विराट कोहली नहीं इनको टीम इंडिया का बेस्ट फील्डर मानते है सुरेश रैना

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम का फील्डिंग स्तर अव्वल दर्जे का देखने को मिलता है. बात चाहे कैच पकड़ने की हो या गेंद को विकेट पर थ्रो करने की टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ साथ फील्डिंग का भी कोई जवाब नहीं है.

टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, मनीष पांडेय और श्रेयस अय्यर जैसे फील्डर मौजूद हैं. पहले के समय में सुरेश रैना, युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे दिग्गज अपनी फील्डिंग से टीम को मजबूती प्रदान करते थे.

इनको बेस्ट फील्डर मानते है रैना

रविंद्र जडेजा या विराट कोहली नहीं इनको टीम इंडिया का बेस्ट फील्डर मानते है सुरेश रैना

हाल में ही टीम इंडिया के स्टाइलिश खिलाड़ियों में से एक सुरेश रैना ने स्पोर्ट स्क्रीन को दिए अपने एक बयान में टीम इंडिया के बेस्ट फील्डर के नाम का खुलासा किया. रैना ने अनुसार अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन कैच पकड़ने वाले फील्डर हैं. रैना ने कहा,

”अजिंक्य रहाणे के पास काफी बेहतरीन कैचिंग स्किल है. जब वो फील्डिंग करते हैं तो हमेशा से मुझे उनकी पोजिशनिंग पसंद रही है. उनके पास एक अलग ही तरह की क्षमता है. जब वो मूव करते हैं तो उनका शरीर आसानी से झुक सकता है, ये बाकी खिलाड़ियों से काफी अलग है.”

रहाणे से बेहतर कोई नहीं

रविंद्र जडेजा या विराट कोहली नहीं इनको टीम इंडिया का बेस्ट फील्डर मानते है सुरेश रैना
रविंद्र जडेजा या विराट कोहली नहीं इनको टीम इंडिया का बेस्ट फील्डर मानते है सुरेश रैना

सुरेश रैना ने आगे कहा, कि ”अजिंक्य रहाणे काफी बेहतरीन स्लिप फील्डर हैं. वो बल्लेबाजों के मूवमेंट का पहले से ही अनुमान लगा लेते हैं और फिर उसी हिसाब से अपने आपको पोजिशन कर लेते हैं. स्लिप में खड़े फील्डर के लिए ये काफी जरुरी होता है क्योंकि बल्लेबाज और स्लिप फील्डर के बीच ज्यादा दूरी नहीं होती है. इसके अलावा वो इसकी प्रैक्टिस भी काफी करते हैं जिससे मैचों के दौरान कैच पकड़ने में उनको आसानी हो जाती है.”

आप सभी को बताते चले कि भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 65 टेस्ट मैचों में 81, 90 एकदिवसीय मुकाबलों में 48 और 20 टी20I मैचों में 16 कैच लपके है.

AKHIL GUPTA

क्रिकेट...क्रिकेट...क्रिकेट...इस नाम के अलावा मुझे और कुछ पता नहीं हैं. बस क्रिकेट...