शाहिद अफरीदी ने फिर दिया विवादित बयान, अभिनंदन को लेकर अब बोले
Published - 26 May 2020, 01:53 PM

Table of Contents
विश्व इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं. जो इस बुरे समय में भी नफरत फ़ैलाने का काम कर रहे हैं. उसमें से एक शाहिद अफरीदी का नाम भी शामिल है. जिन्होंने अब फिर से विवादित बयान दिया है. अब वो अभिनंदन को लेकर भी बोले हैं.
शाहिद अफरीदी ने अब दिया फिर से विवादित बयान
पाकिस्तान इस समय कोरोना वायरस से लड़ने का प्रयास कर रहा है. इसी बीच उनके पूर्व कप्तान और खिलाड़ी रहे शाहिद अफरीदी नफरत के बीज बोते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारें में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद अब एक बार फिर से वो भारत के खिलाफ बोले हैं. अब अभिनंदन को लेकर बोलते हुए एक लाइव टीवी चैनल पर कहा कि
पाकिस्तान की फौज ने हमेशा सकारात्मक बात की है, इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है. जो भाई हमारे उड़ते हुए आए थे अभिनंदन, हमने उन्हें चाय पिलाकर इज्जत से वापस भिजवा दिया. हिंदुस्तान ने उन्हें भी हीरो बना दिया है. जिसे हमने अपने यहां गिराकर वापस भेज दिया. इससे ज्यादा हम आप लोगों के लिए क्या कर सकते हैं.
भारत पर मड़ा ख़राब रिश्तों का ठीकरा
पिछले कई सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बहुत ज्यादा ख़राब रहे हैं. जिसका असर दोनों देशों के बीच कड़वाहट देखकर लगाया जा सकता है. पड़ोसियों के बीच ख़राब रिश्तों को लेकर बोलते हुए शाहिद अफरीदी ने टीवी चैनल पर कहा कि
मेरा मतलब है कि भारत को भी एक-दो कदम आगे बढ़ाने चाहिए. आप भी इंसान हो उसी के आधार पर काम करते हैं. कश्मीर में हिंदू लोग होते और उनपर जुल्म होता है तो भी मैं उस पर बात करता. बात मजहब की नहीं है, बात इंसानियत की है. पाकिस्तान ने हमेशा भारत को सकरात्मक संकेत दिया है. हमने रिश्तों को बेहतर करने की कोशिश की है. नेता हमेशा रिश्तों और कौमों को जोड़ने की बात करते हैं. राजनीति में कभी मजहब को बीच में नहीं लाना चाहिए.
बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं शाहिद अफरीदी
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शाहिद अफरीदी शायद अब राजनीति में अपने हाथ आजमाना चाहते हैं. जिसके कारण ही वो अक्सर विवादित बयान देते हुए नजर आ जाते हैं. हालाँकि भारत से गौतम गंभीर उसका जवाब देते हुए नजर आ जाते हैं. हरभजन सिंह और युवराज सिंह से उनकी दोस्ती पर भी बड़ा असर पड़ा है. जिसका कारण विवाद हाल में हुआ भी था.
Tagged:
शाहिद अफरीदी भारत पाकिस्तान क्रिकेट टीम