RCBvsKXIP: पंजाब की जीत के बाद ये खिलाड़ी हैं ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे

Published - 15 Oct 2020, 06:18 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आमने-सामने नजर आई. शारजाह के मैदान पर कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहाँ पर उन्होंने पहली पारी में 171 रन बनाये. जिसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने आखिरी गेंद पर 8 विकेट से मैच जीत लिया. अब ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर इन खिलाड़ियों का कब्ज़ा है.

पर्पल कैप की रेस में आगे बढ़े मोहम्मद शमी

पर्पल कैप की रेस में अभी भी दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो राबाडा का जलवा नजर आ रहा है. जिस खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल 2020 में 8 मैच खेलकर 18 विकेट अपने नाम किये हैं. वहीँ लिस्ट में दूसरे नंबर पर जोफ्रा आर्चर मौजूद हैं. जिन्होंने अभी तक खेले 8 मैच में 12 विकेट अपने नाम किये हैं. पर्पल कैप की जंग में ये दो खिलाड़ी बहुत ऊपर नजर आ रहे हैं.

नंबर 3 की बात करें तो अब इस रेस में मोहम्मद शमी नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अभी तक इस लीग में 8 मैच खेले हैं और कुल 12 विकेट अपने नाम पर किये हैं. वहीँ अब नंबर 4 पर युजवेंद्र चहल नजर आ रहे हैं. जिन्होंने 11 विकेट हासिल किये हैं. वहीँ लिस्ट में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट भी 11-11 विकेट लेकर बने हुए हैं.

ऑरेंज कैप पर बना हुआ है केएल राहुल का कब्ज़ा

अब अगर ऑरेंज कैप की चर्चा करें तो फिर पहले स्थान पर अभी भी किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल का का जलवा नजर आ रहा है. जिन्होंने अब तक खेले 7 मैच में 448 रन बनाये हैं. नंबर 2 पर अभी भी पंजाब के ही एक और बल्लेबाज मयंक अग्रवाल नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अब तक 382 रन बनाये. नंबर 3 पर फाफ डू प्लेसिस हैं 307 रन बना कर मौजूद हैं.

बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली अब लिस्ट में 304 रन बना कर नंबर 4 पर आ गये हैं. वहीँ नंबर 5 पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर 298 रन बना कर नजर आ रहे हैं. वहीँ डेविड वार्नर और जॉनी बैरेस्टो की जोड़ी भी नंबर 6 और 7 पर नजर आ रही है.

कल हो सकता है बड़ा फेरबदल

बात अगर कल इस लिस्ट में होने वाले फेरबदल की करें तो फिर पर्पल कैप की रेस में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट थोड़ा और बेहतर स्थान पर जाने का प्रयास करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीँ ऑरेंज कैप की दौड़ में शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा भी नजर आ रहे हैं. जिसके कारण कल के मैच के बाद कई बड़े बदलाव भी हो सकते हैं.

Tagged:

किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2020 ऑरेंज कैप पर्पल कैप
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.