आईपीएल-2020 में लगातार आलोचना झेल रही चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपना दबदबा एक बार फिर साबित कर दिया. रविवार को दो मैचों में, पहले मुंबई इंडियंस और दूसरे में चेन्नई ने आसानी से जीत हासिल की. मैच जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी राहुल और धोनी के साथ मैच का विश्लेषण किया.
शेन वाट्सन और फाफ डू पलेसिस ने खेली शानदार पारी
रविवार को हुए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए. वही जबाव में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को इस मैच को आसानी से जीत लिया. लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 179 का लक्ष्य को पूरा करना आसन नहीं था.
लेकिन आईपीएल-2020 में तीन मुकाबले हार चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सभी हार की भरपाई करते हुए इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की. चेन्नई के शेन वाटसन ने इस पारी में नाबाद 53 गेंदों पर 83 रन बनाए. वही उनका साथ दे रहे फाफ डू पलेसिस ने 53 गेंदों पर 87 रनों की शनदार पारी खेली थी.
इस मैच में इन दोनों खिलाड़ी की साझेदारी ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक मैच ही नहीं जिताया, साथ ही उन्हें आईपीएल-2020 के पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान से उठाकर नंबर-6 के स्थान पर भी पहुँचाया. इस मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 10 विकेट से जीता था.
मैच के बाद राहुल-मयंक से बात करते नज़र आए धोनी
इस मैच को जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल से कुछ बात करते हुए नज़र आए. आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
Can there be a better person than #MSDhoni to analyse the game. We absolutely love these post-match interactions. #Dream11IPL #KXIPvCSK pic.twitter.com/a2foU7eyGx
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020
मुकाबला जीतने के बाद बोले महेंद्र सिंह धोनी
आईपीएल-2020 में रविवार को हुए मुकाबले में चेन्नई सुपेरे किंग्स की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैच के बाद कहा कि
“मुझे लगता है कि हमने छोटी-छोटी चीजों को सही किया. बल्लेबाजी में हमें जिस तरह शुरुआत की जरुरत थी हमें वह शुरुआत मिली. उम्मीद करते हैं कि आगामी मुकाबलों में इन चीजों को दोहराने में सफल रहें.”
इस जीत के महेंद्र सिंह धोनी की खुसी उनके चहरे पर देखी जा सकती थी. लगातार टीम मैचों में हार मिलने से किसी भी टीम का संतुलन खो सकता है. लेकिन इस टीम में ऐसा होते हुए नहीं देखा और अपने 5वें मुकाबले में एक आसान और शानदार जीत अपने नाम दर्ज की.