इंग्लैंड ने मुख्य कोच पद के लिए पूर्व भारतीय कोच गैरी कर्स्टन को भेजा प्रस्ताव : रिपोर्ट्स
Published - 25 Sep 2019, 07:01 AM

Table of Contents
इंग्लैंड की टीम ने पिछले चार सालों में बहुत सुधार किया है. जिससे उन्होंने साफ़ किया है कि वो लगातार बेहतर टीम बनाते जा रहे हैं. जिसमें उनके पूर्व कोच ट्रेवर बेलिस का बहुत बड़ा हाथ था. एशेज सीरीज के बाद उनका करार खत्म हो गया है. अब इंग्लैंड की टीम नया कोच तलाश रही है. जिसके लिए उन्होंने भारत को विश्व विजेता बनाने वाले कोच को प्रस्ताव दिया है.
ट्रेवर बेलिस की जगह इंग्लैंड के नए कोच बन सकते हैं गैरी कर्स्टन
विश्व कप विजेता टीम इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का करार अब टीम के साथ खत्म हो गया है. उन्होंने अपना करार आगे ना बढ़ाने का फैसला किया है. जिसके कारण अब इंग्लैंड की टीम उनका विकल्प लाने का प्रयास कर रही है. जिसके लिए रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गैरी कर्स्टन से संपर्क किया है.
गैरी कर्स्टन ने इससे पहले भारतीय टीम के लिए कोचिंग की है. उनके कोचिंग के दौरान ही भारतीय टीम विश्व विजेता बनी थी. उसके बाद उन्होंने 3 साल दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ काम किया. जहाँ पर उन्होंने अफ्रीका को टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 एक टीम बनाया.
अफ्रीका का ये दिग्गज इस टीम को बेहतर करने का करेगा प्रयास
दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज ने अब तक जिन टीमों के साथ काम किया है. उनमें लगभग टीमों को सफल बनाने में इनका योगदान बहुत रहा है. विश्व कप 2011 के दौरान भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इनकी बहुत तारीफ की थी.
हालाँकि फ़िलहाल गैरी कर्स्टन के पास कुछ टी20 लीग की टीमों के कोच के पद हैं. जिन्हें इस दिग्गज को छोड़ना होगा. गैरी कर्स्टन इंग्लैंड की टीम को और आगे ले सकते हैं. इंग्लैंड की टीम मौजूदा समय में विश्व विजेता टीम है. अब उन्हें अपना ये टैग बरक़रार रखने के लिए खुद को और बेहतर करना होगा.
अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी इंग्लैंड की टीम
फाइनल में भिड़ी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अब सीरीज खेली जानी है. जो बहुत ही रोमांचक होने की उम्मीद है. इन दोनों टीमों के बीच ये सीरीज अक्टूबर के अंत में खेली जाएगी. जिसके कारण विश्व विजेता टीम उससे पहले नए कोच के साथ अपना करार कर लेना चाहती है. जिसके कारण नया कोच टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर जाये.
Tagged:
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम' ट्रेवर बेलिस