आईपीएल 2020: सुरेश रैना के बाद ये 3 खिलाड़ी भी आईपीएल खेलने से कर सकते हैं इंकार

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व प्रतिभाशाली बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल 2020 में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में 12 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद सुरेश रैना कोरोना से अपने आप को दूर रखने के मकसद से आईपीएल 2020 में ना खेलने का फैसला किया था.
इस बात का खुलासा रैना ने भारत आने के बाद किया था, जिसमे उन्होंने परिवार को सर्वोपरि बताया था. वहीं रैना के अतरिक्त कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कोरोना तथा अपने व्यक्तिगत कारण के चलते आईपीएल से किनारा कर सकते हैं.
ऐसे में आज के इस विशेष लेख में हम आपके लिए उन 3 खिलाड़ियों के नाम लेकर आये हैं जो शायद आईपीएल 2020 में खेलने से इंकार कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको उन 3 नामों से रूबरू कराते हैं-
जोश हेजलवुड
सुरेश रैना के ही टीम यानी चेन्नई सुपर किंग्स के शानदार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले सकते हैं. दरअसल जोश हेजलवुड ने सोमवार को स्वीकारा था कि आइपीएल में उनकी टीम सीएसके में कोविड-19 संक्रमित मिलने से उनकी चिंता बढ़ी हैं.
हालांकि उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान इंग्लैंड दौरे पर लगा हुआ है, जहां ऑस्ट्रेलिया को सीमित ओवर क्रिकेट की सीरीज खेलनी हैं. आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम दौरे पर है. हेजलवुड भी टीम के साथ इंग्लैंड में हैं.
बारिश की वजह से टीम के प्रैक्टिस मैच में बाधा आई लेकिन सीरीज को लेकर वो आश्वस्त हैं. टीम के खिलाड़ी बायो सिक्योर बबल में हैं और इंग्लैंड की मेजबानी का मजा उठाने को तैयार.
बेन स्टोक्स
पिछले कुछ समय में इंग्लैंड की टीम को नयी उचाईयों तक ले जाने वाले मौजूदा समय के विश्व के नंबर 1 ऑल राउंडर बल्लेबाज बेन स्टोक्स का नाम इस लिस्ट में देखकर शायद आप हैरान हो गए होंगे. क्योंकि केवल राजस्थान रॉयल्स के फैंस ही नहीं बल्कि सभी टीमों के फैन्स चाहते हैं की ये खिलाड़ी आईपीएल 2020 का हिस्सा हो.
हालाँकि कुछ व्यक्तिगत कारणों के चलते शायद यह खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन को मिस कर दे. दरअसल बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में ही इंग्लैंड टीम को छोड़ने का फैसला किया था और वे न्यूजीलैंड रवाना हो गए थे. क्योंकि स्टोक्स के पिता गेड स्टोक्स कैंसर के चलते गंभीर रूप से बीमार हैं.
ऐसे में कहा नहीं जा सकता कि क्रिकेट के मैदान में कब वापसी होगी. क्योंकि 4 सितम्बर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने जा रही सीरीज में भी इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स का नाम नहीं हैं. ऐसे में पिता की हालत कब तक सही होगी ये भी पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता. एस एमें वे 19 सितंबर से इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन शायद ना खेल पायें.
1, हरभजन सिंह
इस लिस्ट में पहला नाम हरभजन सिंह का है, जो इस साल आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे. दरअसल हरभजन अभी तक यूएई नहीं पहुंचे हैं, जबकि पूरी चेन्नई टीम इस समय यूएई में ही है. ऐसे में हरभजन कब टीम से जुड़ेंगे इस पर भी अभी तक कोई अपडेट नहीं आई है. वहीं भज्जी के करीबी एक सूत्र ने उनके इस आईपीएल में ना खेलने के संकेत दिए हैं.
दरअसल इंसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हरभजन सिंह को मंगलवार को दुबई के लिए रवाना होना है, लेकिन सीएसके कैंप में बढ़ते कोविड-19 मामलों से वह चिंतित हैं. खिलाड़ी के करीबी सूत्र ने बताया,
'हरभजन सिंह को मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ना था. मगर सीएसके की मौजूदा स्थिति के कारण भज्जी काफी चिंतित हैं. इसी कारण वह शायद अपने कार्यक्रम में बदलाव करें या फिर भज्जी इस साल आईपीएल से ही किनारा कर सकते हैं.'
Tagged:
हरभजन सिंह बेन स्टोक्स जोश हेजलवुड