5 बड़े नाम जो इस विश्व कप में नहीं कर पायें अपनी टीम के लिए कुछ खास, बने हुए हैं टीम पर बोझ
Published - 08 Jul 2019, 02:09 PM

Table of Contents
विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. इस विश्व कप का पहला सेमीफाइनल कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जुलाई को खेला जायेगा. ये विश्व अब अपनी समाप्ति की ओर बढ़ चूका है. लेकिन इस विश्व कप में कुछ ऐसे बड़े नाम भी रहे जिनसे उम्मीद बहुत ज्यादा रही लेकिन वो अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पायें.
5 बड़े नाम जो अपनी टीम के लिए बने रहे बोझ
1.मार्टिन गुप्टिल
पिछले विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल का बल्ला इस विश्व कप में पूरी तरह से शांत रहा है. इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी टीम न्यूजीलैंड के लिए 2019 के विश्व कप में अब तक 8 मैच खेले. जिसमें इस खिलाड़ी ने 23.71 की औसत से मात्र 166 रन बनाए. जिसमें उन्होंने मात्र एक अर्द्धशतक जड़ा है.
उनकी टीम अब सेमीफाइनल में पहुँच गयी है इसलिए अब उनके कप्तान केन विलियम्सन को उम्मीद होगी कि मार्टिन गुप्टिल नॉकआउट मैच में कुछ कारनामा कर दे. मार्टिन गुप्टिल अपनी टीम को तेज शुरुआत देने में भी नाकाम रहे है. मार्टिन गुप्टिल अब तक अपने टीम के लिए 177 एकदिवसीय मैच खेल चुके है.
2.तमीम इकबाल
बांग्लादेश के इस अनुभवी खिलाड़ी का ये आखिरी विश्व कप था. इस कारण उनकी टीम उम्मीद कर रही थी की तमीम इकबाल इस विश्व कप में अपने लिए यादगार बनाना चाहेंगे. इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी टीम बांग्लादेश के लिए 2019 के विश्व कप में 8 मैच खेले. जिसमें इस खिलाड़ी ने 28.71 की औसत से मात्र 231 रन ही बनाए.
जिसमें मात्र एक अर्द्धशतक शामिल रहा. उनकी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुँच पायी और लीग स्टेज से बाहर हो गयी. तमीम इकबाल इस समय अपने करियर के आखिरी स्टेज में है. विश्व कप से पहले भी तमीम इकबाल अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे लेकिन 200 एकदिवसीय मैच खेल चुके इस खिलाड़ी के अनुभव को तरजीह दी गयी थी.
3.क्रिस गेल
यूनिवर्स बॉस के नाम से दुनिया भर में मशहूर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का भी ये आखिरी विश्व कप का था. पिछली सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले इस बल्लेबाज से टीम की बहुत ज्यादा उम्मीद थी. इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी टीम वेस्टइंडीज के किये 2019 के विश्व कप में 9 मैच खेले. जिसमे इस खिलाड़ी ने मात्र 30.25 की औसत से 242 रन बनाए और मात्र 2 विकेट ही निकाले.
इस टूनामेंट में गेल ने 2 अर्द्धशतक जड़ा. वेस्टइंडीज की टीम भी सेमीफाइनल में पहुँचने में नाकाम रही और लीग स्टेज से बाहर हो गयी. क्रिस गेल इस टूनामेंट के बाद संन्यास लेने वाले थे लेकिन अब वो भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे. इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के लिए 298 एकदिवसीय मैच खेला.
4.मोहम्मद हफीज
पाकिस्तान के इस दिग्गज आलराउंडर का भी ये आखिरी विश्व कप था. इस खिलाड़ी का पिछले कुछ समय से प्रदर्शन अच्छा नहीं था लेकिन अनुभव को तरजीह देकर इन्हे टीम में शामिल किया था. पाकिस्तान की टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले मोहम्मद हफीज ने 2019 विश्व कप में कुल 8 मैच खेले. जिसमे इस खिलाड़ी ने 31.62 की औसत से मात्र 253 रन बनाए.
इसके साथ ही इस खिलाड़ी ने पूरे टूनामेंट में मात्र 2 विकेट ही निकाले. इस खिलाड़ी ने 2019 विश्व कप में मात्र एक अर्द्धशतक जड़ा. पाकिस्तान की टीम रनरेट कम होने के कारण न्यूजीलैंड से पिछड़ गयी और सेमीफाइनल में नहीं पहुँच पायी. मोहम्मद हफीज को इस विश्व कप के बाद टीम में मौका मिलना मुश्किल ही नजर आ रहा है. इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए 218 एकदिवसीय मैच खेला है.
5.थिसारा परेरा
श्रीलंका की टीम के लिए ये विश्व कप एकदम भूलने वाला रहा. श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी थिसारा परेरा के लिए भी ये आखिरी विश्व कप हो सकता है. ये खिलाड़ी विश्व कप के पहले अपनी टीम के लिए रन बना रहा था. श्रीलंका टीम के लिए ये आलराउंडर खिलाड़ी निचलेक्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आता है.
परेरा ने इस विश्व कप में अपनी टीम के लिए 6 मैच खेले. जिसमें परेरा ने 10.16 की औसत से मात्र 61 रन बनाए. इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट भी मात्र 95 का रहा. गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने मात्र 1 विकेट ही लिया.
इस टूनामेंट में परेरा की सबसे बड़ी पारी 27 रनों की थी. श्रीलंका की टीम भी सेमीफाइनल में नहीं पहुँच पायी. इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के टीम के अब तक 157 एकदिवसीय मैच खेला है.
Tagged:
मार्टिन गुप्टिल थिसारा परेरा आईसीसी 2019 विश्व कप तमीम इक़बाल क्रिस गेल