3 टीमें जो बिग बैश लीग में भारतीय दिग्गज युवराज सिंह पर खेल सकती हैं दांव

Published - 11 Sep 2020, 08:27 AM

खिलाड़ी

पूर्व दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसकी तैयारी कर रहा है और बीबीएल में युवराज सिंह के लिए फ्रेंचाइज की तलाश कर रहा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया देख रहा है कि कौन सी फ्रेंचाइज युवराज सिंह को लेने में दिलचस्पी दिखाती है.

ऑस्ट्रेलिया के अखबार "सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड" ने ये दावा किया था कि शायद युवराज सिंह बीबीएल खेलने में दिलचस्पी दिखाएं. युवराज सिंह के मैनेजर जेसन वॉर्न ने भी बताया है कि युवराज के लिए फ्रेंचाइज की तलाश की जा रही है. यदि ऐसा होता है तो बिगबैश में खेलने वाले युवराज पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे.

सभी भारतीय फैन्स भी यही चाहते हैं की युवराज उन्हें किसी ना किसी क्रिकेट लीग में खेलते हुए दीखते रहें. ऐसे में इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताएँगे कि वो कौनसी 3 टीमें हैं जो युवराज सिंह पर दांव खेल सकती हैं. तो चलिए नजर डालते हैं उन 3 टीमों पर-

3, सिडनी सिक्सर्स

डिफेंडिंग चैंपियन सिडनी सिक्सर्स युवराज सिंह को अगले सीजन के लिए साइन कर सकते हैं क्योंकि उनके पास अपनी टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज नहीं हैं. डैनियल ह्यूजेस टीम के इकलौते बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, और बल्लेबाजी क्रम में युवराज टीम में विविधता भी ला सकते हैं. युवराज को ऑस्ट्रेलिया की उछल भरी पीछे रास भी आएँगी.

मुंबई इंडियंस के पूर्व स्टार भी टीम के स्पिन गेंदबाजी विभाग में स्टीव ओ'कीफ और नाथन लियोन का समर्थन कर सकते थे. युवराज सिंह ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर केवल एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है, जहां उन्होंने 15 रन बनाए और एक विकेट लिया. यदि वह सिडनी सिक्सर्स टीम का हिस्सा बन जाते हैं, तो वह स्थल पर अपने टी 20 रिकॉर्ड में सुधार कर सकते हैं.

2, मेलबर्न स्टार्स

3-बार बिग बैश लीग उपविजेता मेलबर्न स्टार्स अपने बिग बैश का खिताब भी जीत सकते हैं यदि वे अगले सीजन के लिए युवराज सिंह को साइन करते है. सिंह का मल्टी-टीम इवेंट में शानदार रिकॉर्ड है इसी कारण यूवी एक बड़े मैच के खिलाड़ी माने जाते हैं. यह बाएं हाथ का बल्लेबाज मेलबर्न स्टार्स के मध्य क्रम में ग्लेन मैक्सवेल के साथ दायें और बाएं हाँथ का जबरदस्त संतुलन प्रदान कर सकता है.

मेलबर्न के बल्लेबाजी विभाग में उपलब्ध बाएं हाथ के विकल्पों की बात करें तो, निक मैडिन्सन और बेन डंक ही बड़े नाम हैं. स्पिन गेंदबाजी आक्रमण में युवराज भी एडम जम्पा की मदद कर सकते हैं. इसी कारण मेलबर्न स्टार्स टीम प्रबंधन युवराज सिंह को अपनी टीम में शामिल करने लिए उत्सुकता दिखा सकता है.

1, सिडनी थंडर भी खेल सकती हैं युवराज सिंह पर दांव

पूर्व बिग बैश लीग विजेता सिडनी थंडर पिछले सीजन में तीसरे स्थान पर थी. हालाँकि 2015-16 के सत्र के बाद इस टीम के प्रदर्शन में कुछ गिरावट जरूर आई है. थंडर बीबीएल 6 में अंतिम स्थान पर रही थी. जबकि बाद के दो सत्रों में उन्होंने छठा स्थान प्राप्त किया था. शेन वॉटसन के जाने के बाद इस टीम को एक अनुभवी खिलाड़ी की भी जरूरत होगी है जो टीम का नेतृत्व कर सके.

जबकि कैलम फर्ग्यूसन ने 2019-20 में अच्छा काम किया, सिडनी थंडर युवराज सिंह पर दांव खेल सकते है और उन्हें टीम की बागडोर भी सौंप सकते थे. सिंह ने अतीत में आईपीएल फ्रैंचाइजी की कप्तानी भी की है. इसके अलावा, सिडनी में उनकी टीम में केवल कुछ बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.

उस्मान ख्वाजा उनके शीर्ष बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, और युवराज की उपस्थिति बल्लेबाजी विभाग में एलेक्स हेल्स और फर्ग्यूसन की मौजूदगी में और संतुलित हो जाएगी. बीबीएल 2020-21 17 दिसंबर से शुरू होगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि युवराज सिंह लीग का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बनते हैं या नहीं.

Tagged:

बिग बैश लीग
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.