युवराज सिंह

विश्व क्रिकेट में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने 10 जून 2019 में अपने संन्यास का ऐलान किया था। मगर अब उन्होंने संन्यास से वापसी की पुष्टि कर दी है। दरअसल, पंजाब क्रिकेट संघ ने युवराज के सामने ये पेशकश की थी कि वह एक बार फिर अपनी राज्यीय टीम से खेलें और अब खिलाड़ी ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह क्रिकेट में वापसी करेंगे और पंजाब के लिए क्रिकेट खेलेंगे।

युवराज सिंह ने की वापसी

युवराज सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने पिछले साल 10 जून 2019 में अपने अंतरराष्ट्रीय व घरेलू क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था। मगर अब वह एक बार फिर भारतीय क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। 38 वर्षीय युवराज ने बुधवार दोपहर क्रिकबज को बताया,

“मुझे इन युवाओं के साथ समय बिताना पसंद था, और खेल के विभिन्न पहलुओं के बारे में उनसे बात करने पर मुझे एहसास हुआ कि वे कई चीजें चुन सकते हैं, जो मैं उन्हें बता रहा था। मुझे उन्हें कुछ अन्य चीजों को दिखाने के लिए मैदान में उतरना पड़ा और मुझे इस बात पर हैरानी हुई कि मैं गेंद को कितनी अच्छी तरह से मार रहा था, भले ही मैंने वास्तव में लंबे समय तक बल्ले नहीं चलाया था।”

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए भी बन सकता है रास्ता

टी20 विश्व कप 2007 व 2011 विश्व कप के सदस्य रह चुके ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह विश्व क्रिकेट में अपने नाम का लोहा मनवा चुके हैं। युवी को 2017 के बाद खेलने का मौका नहीं मिला था। उसके बाद ही उन्होंने 2019 में 10 जून को अपने एक सफल क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था। मगर अब वह घरेलू क्रिकेट में वापसी कर, देश के लिए खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा,

“क्रिकेट में वापसी करने का मेरा मक्सद पंजाब की टीम को चैंपियनशिप जीतने में मदद करना है। भज्जी (हरभजन सिंह), खुद, हमने टूर्नामेंट जीते हैं, लेकिन हमने साथ में ऐसा नहीं किया है, इसलिए यह एक बड़ा कारण था मेरा टीम में वापसी करने के निर्णय के पीछे। जाहिर है, शुबमन पहले से ही भारत के लिए खेल रहे हैं, और मुझे लगता है कि अन्य तीन खिलाड़ियों में भी टीम इंडिया के लिए खेलने की काबिलियत है। अगर मैं किसी भी तरह से उनके विकास और पंजाब क्रिकेट के विकास में योगदान दे सकता हूं, तो यह बहुत अच्छा होगा। पंजाब के लिए खेलना ही मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का मार्ग प्रशस्त करता है।”

पंजाब क्रिकेट की तरफ से आया था प्रस्ताव

युवराज सिंह

युवराज सिंह ने भारत को अकेले के दम पर तमाम मैच जिताए। लेकिन उनके करियर का अंत कुछ ऐसा हुआ, जैसे किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। लंबे इंतजार के बाद ही उन्होंने संन्यास का ऐलान किया था। मगर पिछले दिनों पंजाब क्रिकेट संघ के सचिव पुनीत बाली ने शुक्रवार को युवराज से संन्यास से वापसी करने की बात कही थी। बाली ने कहा,

‘हमने पांच छह दिन पहले युवराज से अनुरोध किया और उनके जवाब का इंतजार है। अगर वह मान लेते हैं तो पंजाब क्रिकेट के लिए यह बहुत अच्छा होगा।’