खतरें में पड़ी कोच गौतम गंभीर की जगह, BGT हारते ही ये 64 शतक लगाने वाला बनेगा भारत का नया हेड कोच

Published - 11 Dec 2024, 09:18 AM

Gautam Gambhir (5)

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मुख्य कोच बनने के बाद से टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवाने के बाद भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मैच में शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद से ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच के पद पर खतरे के काले बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। अगर उनके नेतृत्व में टीम इंडिया का प्रदर्शन नहीं सुधरता है तो 64 शतक लगाने वाले खिलाड़ी को हेड कोच की जिम्मेदारी मिल सकती है।

खतरे में पड़ी गौतम गंभीर की जगह

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया का शानदार आगाज हुआ। पर्थ में कंगारू टीम को 295 रनों से धूल चटाकर भारत जीत दमदार जीत दर्ज की। हालांकि, दूसरे मैच में भारतीय खिलाड़ियों को शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा। एडिलेड में ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन कर 10 विकेट से जीत हासिल की। इसके बाद से ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जगह खतरे में पड़ गई है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार जाती है तो उन्हें मुख्य कोच का पद गंवाना पड़ सकता है।

चल सकता है BCCI का हंटर

न्यूजीलैंड से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के बाद ऐसी खबरें आईं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखेगा। इस सीरीज में कोई भी गलती उनके लिए महंगी साबित हो सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को टेस्ट क्रिकेट के लिए मुख्य कोच नियुक्त कर सकता है। कई मौकों पर वह टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टी20 सीरीज में उन्होंने टीम का नेतृत्व किया था, जिसमें भारत ने 3-1 से जीत दर्ज की।

ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण का टेस्ट क्रिकेट करियर शानदार रहा है। इस फॉर्मेट में उन्होंने दमदार प्रदर्शन कर कई मुकाम हासिल किए। 134 टेस्ट मैच की 225 पारियों में वह 8781 रन बना चुके हैं। इसके अलावा 86 वनडे मैच की 83 पारियों में उनके नाम 2338 रन दर्ज हैं। 267 फर्स्ट क्लास मैच में उनके बल्ले से 19730 रन निकले। जबकि 173 लिस्ट ए में उन्होंने 5078 रन बनाए। 25 टी20 खेलते हुए वीवीएस लक्ष्मण 491 रन ही बना पाए। बता दें कि घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कुल 64 शतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: सुबह-शाम शराब के नशे में धुत रहना पसंद करता है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, हर घंटे में चाहिए एक पटियाला पैग

यह भी पढ़ें: Team India के इस खिलाड़ी ने बोरिया-बिस्तर समेट रातों-रात छोड़ा देश, इस वजह से हमेशा के लिए इस विदेशी मुल्क में हुए शिफ्ट

Tagged:

team india vvs laxman border gavaskar trohpy ind vs aus Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.