Team India का ये खिलाड़ी बिना शराब पिए नहीं रह पाता
विनोद कांबली कई हेल्थ इश्यू का कर रहे सामना
विनोद कांबली (Vinod Kambl) 90 के दशक में टॉप भारतीय क्रिकेटर की लिस्ट में शामिल रहे हैं. उन्होंने सचिन के साथ खेलकर भारत कई मैचों में जीत दिलाई है. लेकिन, उनका करियर ज्यादा नहीं चल सका. वहीं अब 52 साल की उम्र में विनोद कांबली अपनी खराब सेहत से जूझ रहे हैं. आखिर बड़ा सवाल यह है कि विपक्षी टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले कांबली की सेहत कैसे खराब हुई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी एल्कोहॉल का शिकार है. यग एक क्रॉनिक हेल्थ कंडीशन है. जिसमें कोई भी खराब के बिना नहीं रह पाता है. यही कारण है कि उनकी सेहत में तेजी से गिरावट देखने को मिली. हाल ही में उनका वीडियो सामने आया था. जिसमें उनकी सेहत ठीक नहीं दिख रही थी.
कुछ ऐसा रहा है विनोद कांबली का करियर
विनोद कांबली ने साल 1991 में पाकिस्तान के खिलाफ ईडन गार्डन में डेब्यू किया था. जबकि आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ साल 2000 में खेला था. उनके करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 2 दोहरे, 4 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 1084 रन बनाए हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में 104 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 2477 रन बनाए.