6,6,6,6,6,6,4,4,4,4... पाकिस्तानी बल्लेबाज का कमाल, वनडे में 209 रन की धमाकेदार पारी से रचा इतिहास

पाकिस्तानी टीम में बदलाव होने के बाद इसका असर साफतौर पर देखने को मिल रहा है। हाल ही में इस बल्लेबाज ने 209 रनों की धुंआधार पारी खेल चौंका दिया है। आखिर कौन है ये खिलाड़ी और कैसी रही ये इनिंग जानेंगे इस खबर में....

author-image
CAH Cricket
एडिट
New Update
Abid Ali

Abid Ali: पाकिस्तानी टीम का इंटरनेशनल क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा है। बीते काफी समय से टीम चयन से लेकर खिलाड़ियों के टीम में चयन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन हाल ही में मैनेजमेंट ने टीम में कुछ बड़े हदलाव भी किए हैं। टीम में बदलाव होने बाद इसका असर साफतौर पर देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने वनडे में 209 रनों की कमाल की पारी खेली है। आइए आपको बताते हैं कि कौन है ये पाकिस्तानी बल्लेबाज…

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6,6.... मात्र 26 गेंदों पर हेनरिक क्लासेन के 130 रन, चौके-छक्कों की बौछार कर वर्ल्ड क्रिकेट को किया हैरान

आबिद अली ने खेली कमाल की पारी

साल 2018, रीजनल वनडे कप में इस्लामाबाद और पेशावर की टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में इस्लामाबाद की तरफ से खेलते हुए आबिद अली (Abid Ali) ने एक बेहकरीन पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दौरान पेशावर की टीम का कोई भी गेंदबाज लय में नजर नहीं आ रहा था। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए आबिद अली (Abid Ali) ने 156 गेंदों का सामना करते हुए 209 रनों की बोहतरीन पारी खेल डाली। 

वनडे में दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास

इस्लामाबाद की तरफ से खलेते हुए आबिद अली ने दोहरा शतक जड़ते हुए अपेन करियर की यादगार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के और 24 चौके जड़े और 220 मिनट तक क्रीज पर बने रहे। पेशावर के गेंदबाजों ने आबिद अली (Abid Ali) को आउट करने की हर कोशिश की लेकिन अंत तक कोई उनको आउट नहीं कर पाया और वो 50 ओवर खत्म होने के बाद नाबाद ही पवैलियन वापस लौटे। 

Abid Ali 209 runs inng

पेशावर बुरी तरह से हारा था ये मुकाबला

आबिद अली (Abid Ali) के दोहरे शतक और कप्तान शानमसूद के अर्धशतक की बदौलत इस्लामाबाद की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 374 रन ठोंक डाले। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर की टीम के बल्लेबाज किसी भी वक्त मैच में नजर नहीं आए। पेशावर की टीम केवल 38 ओवरों तक ही बल्लेबाजी कर पाई और 141 के स्कोर पर ऑल आउट हो गए। इस्लामाबाद ने ये मुकाबला 233 रनों से अपने नाम किया। 

यह भी पढ़िए- गेंदबाजी के बाद बल्ले से दिखाया मोहम्मद शमी ने कमाल, RR के इस गेंदबाज की कुटाई कर 17 गेंद में ठोक डाले इतने रन

Pakistan Cricket Team Pakistani player