साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) अपनी आतिशी पारियों के लिए जाने जाते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर सभी क्रिकेट लीग में उन्होंने अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई है। इसी के बीच उन्होंने एक ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 26 गेंदों में 130 रन बना डाले। उन्होंने इस पारी के दौरान सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर डाली और मैदान के चारों तरफ चौके-छक्कों की बौछार होती नजर आई। आइए आपको बताते हैं उनकी इस पारी के बारे में..
यह भी पढ़िए- मोहम्मद सिराज के गुस्सैल हरकतों पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले- वो ऑस्ट्रेलिया के लिए विलेन बन गया है अब उसे…
क्लासेन के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया
साल 2023 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वन-डे मुकाबले में हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने ऐतिहासिक पारी खेल डाली। सेंचुरियन के मैदान पर खेली गई इस पारी के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और हर किसी की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया। 83 गेंदों की इस पारी के दौरान उन्होंने 174 रन बना डाले। उनकी इस पारी के सामने ऑस्ट्रेलिया का हर गेंदबाज बेरंग सा नजर आ रहा था।
हेनरिक क्लासेन की ऐतिहासिक पारी
हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने अपनी इस 174 रनों की पारी के दौरान 13 चौके और 13 छक्के जड़े थे। उनके ही दम पर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में हराया। वन-डे मैच की इस पारी में उन्होंने टी20 अंदाज में बल्लेबाजी की अपने करियर की सबसे बेस्ट पारी खेल डाली। उनकी इस पारी को जिसने भी देखा वो हमेशा के लिए उनके जहन में बस गई। विश्व क्रिकेट इससे पहले इस तरह की पारी कभी नहीं देखी थी। अगर सिर्फ क्लासेन के चौकों-छक्कों की गिनती करें तो उन्होंने महज 26 गेंद में ही 130 रन बना दिये थे।
साउथ अफ्रीका ने जीता था मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के शतक के दम पर 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 416 रन बना दिए। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम किसी भी वक्त मैच में नजर नहीं आई साउथ अफ्रीका ने ये एकतरफा मुकाबला बड़ी ही आसानी से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऐलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 99 रनों की पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज रंग में नजर नहीं आया।
यह भी पढ़िए- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम, मिले नए कप्तान-उपकप्तान, ये 3 सीनियर हुए बाहर