टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनों टीम इंडिया से इंजरी के चलते बाहर चल रहे हैं। अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए वो लगातार घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहें हैं। फिलहाल वो बंगाल की टीम से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं।
इंजरी के बाद घरेलू क्रिकेट के जरिए मैदान पर वापसी करते हुए तेज गेंदबाजी में उनका (Mohammed Shami) प्रदर्शन शानदार रहा है। इसी के साथ उन्होंने अब बल्लेबाजी में भी राजस्थान रॉयल्स के इस गेंदबाज की जमकर धुनाई कर डाली…आइए आपको बताते हैं कौन है ये गेंदबाज…
यह भी पढ़िए- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम, मिले नए कप्तान-उपकप्तान, ये 3 सीनियर हुए बाहर
मोहम्मद शमी ने बल्ले से दिखाया दम
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने गेंदबाजी के बाद अब बल्लेबाजी से भी रंग बिखेरना शुरू कर दिया है। भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने बंगाल और चंडीगढ़ के बीच खेले जा रहे मुकाबले में शमी (Mohammed Shami) ने 188 केस्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के एक गेंदबाज की जमकर धुनाई कर डाली। शमी के अपनी इस पारी के दौरान चौकों छक्कों की बरसात करते हुए टीम के लिए 32 रनों की पारी खेली वो भी महज 17 गेंदों का सामना करते हुए।
संदीप शर्मा की गेंदों का पहुंचाया बाउंड्री पार
आईपीएल में राजस्थान की तरफ से खेलने वाले गेंदबाज संदीप शर्मा की गेंदों पर शमी ने शानदार शॉट्स खेलते हुए आखिरी ओवर में 2 छक्के और एक चौका जड़ा। अपनी इस आतिशी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े हैं। आपको बता दें संदीप शर्मा को मेगा ऑक्शन से पहले ही राजस्थान ने 4 करोड़ रुपये में रीटेन कर लिया था। तो वहीं बात करें शमी (Mohammed Shami) की तो वो आईपीएल 2025 में हैदारबाद की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।
शमी की कब होगी टीम इंडिया में वापसी?
इंजरी के बाद वापसी करते हुए शमी (Mohammed Shami) ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। शमी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में विश्व कप फाइनल के रूप में खेला ता। इस मैच में इंजरी के चलते उन्हें एक साल से भी लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा था। अब हर किसी को उनकी टीम इंडिया में वापसी का इंतजार है। फिटनेस को लेकर एनसीए से क्लीन चिट मिलने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उनकी रवानगी हो सकती है।
यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6,6.... मात्र 26 गेंदों पर हेनरिक क्लासेन के 130 रन, चौके-छक्कों की बौछार कर वर्ल्ड क्रिकेट को किया हैरान