कोच गंभीर को लगा 440 वोल्ट का झटका, दुबई पहुंचते ही स्टार खिलाड़ी चोटिल, ग्रुप मुकाबलों से बाहर!

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 440 वोल्ट का झटका लगा है। चैंपियंस ट्रॉफी खेलने दुबई पहुंची टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी अभ्यास के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Rishabh Pant Injury Update CT 2025

Gautam Gambhir: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत कल यानी 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच घमासान मुकाबले से होगी। वहीं, टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में करेगी, जिसके लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है और अभ्यास करना शुरू कर दिया है, लेकिन दुबई पहुंचते ही भारत के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मुश्किलों में इजाफा हो गया है। भारत का स्टार खिलाड़ी दुबई पहुंचते ही चोटिल हो गया है, जिसके बाद उनका ग्रुप मैचों से बाहर होना पक्का माना जा रहा है। अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ी को एक गेंद जाकर लगी थी, जिसके बाद वह तुरंत बाहर चले गए थे।

चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

Rishabh Pant Injury

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के लिए भारतीय टीम दुबई में जमकर पसीना बहा रही है, लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के चलते मैदान के बाहर चले गए थे। इसके बाद उन्होंने न तो विकेटकीपिंग का अभ्यास किया और ना ही वह फील्डिंग के दौरान मैदान पर दिखाई दिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक पंड्या के द्वारा खेला गया एक शॉट सीधा पंत के पैर पर जाकर लगा था, जिसके बाद वह लंगड़ाते हुए मैदान के बाहर चले गए थे। इसके बाद जब वह बल्लेबाजी करने आए तब भी संघर्ष कर रहे थे। पंत नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान कई गेंदों पर बीट होते दिखाई दिए तो कुछ गेंदें उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पीछे जा रही थीं।

ग्रुप स्टेज से हो सकते हैं बाहर

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट कितनी गंभीर (Gautam Gambhir) है इसको लेकर तो खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है कि वह ग्रुप स्टेज के तीनों मैच मिस कर सकते हैं। पंत इससे पहले भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए एक गेंद उनके घुटने से जा टकराई थी, जिसके बाद वह दर्द से कहराते हुए मैदान से बाहर चले थे और फिर दोबारा विकेटकीपिंग करने मैदान पर नहीं लौटे थे। 

जबकि एक बार फिर उन्हें ठीक उसी जगह पर गेंद लगी है, जिसके बाद उनका ग्रुप मैच खेलना मुश्किल माना जा रहा है। हालांकि, पंत वैसे भी केएल राहुल की मौजदूगी में बाहर ही बैठने वाले थे, लेकिन अगर केएल भी चोटिल हो जाते हैं तो फिर कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मुश्किलें काफी हद तक बढ़ सकती हैं क्योंकि भारत के पास 15 सदस्यीय टीम में सिर्फ दो विकेटकीपर हैं और पंत पहले ही चोटिल हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 शुरू होने से पहले KKR में इस 36 साल के बूढ़े ओपनर की हुई सरप्राइज एंट्री, शाहरूख ने अचानक फ्रेंचाइजी में किया शामिल

ये भी पढ़ें- टेप बॉल क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी! लेकिन खेलने गए हैं टीम इंडिया के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025

Gautam Gambhir team india rishabh pant Champions trophy 2025