Team India: 19 फरवरी से पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होगी। 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुरुआती मैच होस्ट पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, भारत के सभी मैच दुबई में आयोजित किए जाएंगे, लेकिन टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम में दो ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जो टेप बॉल क्रिकेट खेलने के लायक नहीं थे, मगर अब वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे।
बुमराह की जगह मिली हर्षित को एंट्री!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/18/ssvHZsbapc4rVU7wkdvC.jpg)
साल 2025 हर्षित राणा के लिए बेहद खास रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हर्षित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20आई मैच में बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट उन्होंने अपना पहला टी20 मैच खेला। जबकि वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू भी कर चुके हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद अब उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया है।
हालांकि, हर्षित राणा का प्रदर्शन अभी उतना खास नहीं रहा है, जितनी अपेक्षा इस युवा तेज गेंदबाज से की जा रही थी। हर्षित ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 3 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट हासिल किए हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने 6.95 की महंगी इकॉनमी से रन लुटाए हैं। जबकि 17 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 28 विकेट अर्जित करने के लिए 5.80 की महंगी इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। हालांकि, इस युवा खिलाड़ी पर कप्तान रोहित और हेड कोच गौतम गंभीर अभी भी भरोसा जता रहे हैं, जिसके बाद वह इस टूर्नामेंट में कम से कम एक मैच खेलते दिखाई दे सकते हैं।
वॉशिंगटन सुंदर
टीम इंडिया (Team India) के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को 15 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है। खास बात यह है कि वह 15 सदस्यीय टीम में एकमात्र ऑफ स्पिनर गेंदबाज हैं, लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम वनडे में बल्ले से सिर्फ 14 रन बनाए थे जबकि गेंद से उन्होंने 43 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। इससे पहले टी20आई सीरीज में भी उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक था। उन्होंने भारत के लिए दो मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 32 रन बनाए थे और 1 विकेट हासिल किया था।
सुंदर का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में शामिल किया गया है। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें इस बड़े मंच पर मौका देंगे इसकी उम्मीद कम ही दिखाई दे रही है। इसमें कोई हैरानी नहीं होगी अगर सुंदर बिना एक भी मैच खेले वापस स्वदेश लौट आए।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुरू कर दी मनमानी, BCCI से खुद को समझ रहे ऊपर, जल्द बोर्ड लेगा उनके खिलाफ एक्शन
ये भी पढ़ें- रोहित-विराट या गिल नहीं, बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये 5 खिलाड़ी बनाएंगे सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल