KKR: रविवार 16 फरवरी 2024 को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। 22 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी लीग की शुरुआत होगी। लेकिन उससे पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स में 36 साल के दिग्गज खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री हुई है। फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरूख खान ने अचानक इस खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल किया है। बता दें कि, इस खिलाड़ी ने केकेआर (KKR) के लिए खेलने की वजह से अन्य लीगों से अपना नाम वापस ले लिया है। केकेआर ने इस खिलाड़ी को आईपीएल से एक महीने पहले अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया है।
इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/18/GZpY2hKbPR9Vif3YtlUu.jpg)
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलेक्स हेल्स जल्द ही नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के साथ डील पक्की कर सकते हैं। डील लॉक होने के बाद हेल्स मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबगो नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे। बता दें कि, एलेक्स हेल्स ने केकेआर (KKR) फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने की वजह से इंग्लैंड की घरेलू लीग टी20 ब्लास्ट और द हंड्रेड टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। अब वह इंग्लैंड की इस घरेलू लीग में खेलते नहीं दिखाई देंगे, बल्कि वह केकेआर के लिए सीपीएल और एमएलसी में छक्के-चौको की बारिश करते दिखाई देंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने खिताब जीता था, लेकिन इस खिताब जीत में एलेक्स हेल्स का काफी अहम योगदान रहा था। हेल्स ने इंग्लैंड के लिए 6 मैच में 42.40 की औसत और 147.22 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 212 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। खास बात यह है कि वह इस इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। हेल्स ने 34 साल की उम्र में 4 अगस्त 2023 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था और इसके बाद वह दुबई में शिफ्ट हो गए थे। अब इसी बीच उनकी किस्मत एक बार फिर खुल गई है उन्हें KKR में शाहरूख खान ने शामिल कर बड़ा तोहफा दिया है।
एलेक्स हेल्स के आंकड़े
इंग्लैंड के पूर्व स्टार ओपनर और KKR का बिस्सा बने एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड के कुल 75 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.96 की औसत और 138 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 2074 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और 12 अर्धशतक ठोके हैं। वहीं एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने अपने करियर में कुल 494 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 की औसत से 13610 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 85 अर्धशतक निकल चुके हैं। एलेक्स हेल्स इंग्लैंड के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल थे, जिसकी बल्लेबाजी से विरोधी टीम के गेंदबाज भी खौफ खाया करते थे।
ये भी पढ़ें- शिखर धवन की अचानक चमकी किस्मत, सीधे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री, सौंपी गई ये बड़ी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुरू कर दी मनमानी, BCCI से खुद को समझ रहे ऊपर, जल्द बोर्ड लेगा उनके खिलाफ एक्शन