/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/07/r4wNFvzedxhfCsgGkqSU.png)
PBKS vs CSK: ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 (IPl 2025) में प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। लगातार तीन मुकाबलों में हार झेलने की वजह से टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर चली गई है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीएसके ने अपना आखिरी मैच खेला था, जिसमें उसने 25 रनों से शिकस्त झेली और हार की हैट्रिक लगाई। ऐसे में अब सुपर किंग्स की नजर अगला मैच जीतकर जीत की तलाश में होगी। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स से चेन्नई का सामना होगा। तो चलिए जानते हैं कि PBKS vs CSK मैच के लिए सीकसेक की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
ओपनिंग के लिए आएंगे ये बल्लेबाज
पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ओपन करने के लिए न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे आ सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में 13 रन के निजी स्कोर पर आउट हो जाने की वजह से वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। इसलिए अब अगले मैच में तूफ़ानी पारी खेल वह अपने बल्ले का जोहर साबित करना चाहेंगे। ड्वेन कॉनवे का साथ देने के लिए उनके हमवतन खिलाड़ी रचिन रवींद्र मैदान पर उतर सकते हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ये बल्लेबाज सीएसके के अंतिम दो मुकाबलों में बुरी तरह फ्लॉप हुआ है। लिहाजा, PBKS vs CSK मैच में उनका लक्ष्य फ़ॉर्म में वापसी करने का होगा।
मिडिल ऑर्डर में हो सकता है बदलाव
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकती है। दाएं हाथ के ऑलराउंडर विजय शंकर की जगह शेख रशीद को मौका मिल सकता है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भले ही विजय शंकर ने अर्धशतक जमाया, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी टीम की हार का एक कारण रही। इसलिए सीएसके टीम मैनेजमेंट उन्हें अगले मैच से ड्रॉप करने का फैसला कर सकती है।
शेख रसीद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) उतर सकते हैं। अनुभवी खिलाड़ी शिवम दुबे को पांचवें नंबर में बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। फिनिशर की भूमिका रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और एमएस धोनी (MS Dhoni) निभाएंगे। हालांकि, माही का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है।
इन गेंदबाजों का होगा चयन!
अंत में नजर डाली जाए गेंदबाजी विभाग की तो इसमें कोई भी छेड़छाड़ नहीं होगी। तेज गेंदबाजी के लिए खलील अहमद, मुकेश चौधरी और मतीशा पतिराना का विकल्प मौजूद होगा। जबकि स्पिनर के रूप में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और नूर अहमद का प्लेइंग इलेवन में चयन हो सकता है। अफगानिस्तान के धाकड़ गेंदबाज नूर अहमद ने आईपीएल 2025 में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा है। इसके चलते वह फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शेख रसीद, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
यह भी पढ़ें: KKR vs LSG: KKR को हराने के लिए ऋषभ पंत ने चली शातिर चाल, गुमनाम खिलाड़ी की करवा दी प्लेइंग XI में एंट्री!