KKR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 21वां मैच गत विजेता केकेआर और ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मंगलवार (8 अप्रैल) को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। अब तक दोनों ही टीमों ने चार-चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों को दो-दो जीत मिली है। हालांकि, बेहतर नेट रन रेट के कारण केकेआर (KKR vs LSG) पांचवें स्थान पर तो लखनऊ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर मौजूद है। यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। चलिए आपको बताते हैं कि यहां की पिच और मौसम मैच के दौरान कैसा रह सकता है।
पिच से किसे मिलेगा फायदा?/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/07/wBOikCIRUMv1voe719BW.jpg)
कोलकाता स्थित ईडन गार्डंस की पिच आमतौर पर काली मिट्टी से बनाई जाती है, जिसपर बल्लेबाज ढेर सारे रन बनाते हैं। हालांकि, इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है और बाद में स्पिनरों को फायदा होता है, लेकिन एक बार बल्लेबाज के सैट होने के बाद यहां पर आसानी से बड़े हिट्स लगाए जा सकते हैं। खास बात यह है कि यहां की आउट फील्ड काफी तेज है जो बल्लेबाजों के हक में जाती है।
इस मैदान पर अब तक 95 आईपीएल मैच (KKR vs LSG) खेले जा चुके हैं, जिसमें 39 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है तो 56 बार रनों का पीछा करने वाली टीम ने मैच जीते हैं। यानी साफ है कि यहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है। हालांकि, इसी मैदान पर केकेआर (KKR vs LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 200 रन ठोक दिए थे, जिसके जवाब में SRH 120 रन पर ढेर हो गई थी।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर में 3:30 बजे खेला जाएगा। यानी मैच के समय मैदान पर तापमान करीब 30 डिग्री के आसपास रह सकता है और धीरे-धीरे तापमान में गिरवाट के साथ 27 डिग्री तक हो सकता है। वहीं, मैच (KKR vs LSG) के समय मैदान पर 60 फीसदी से 70 फीसदी तक आर्द्रता रहने की उम्मीद है, जिसके कारण खिलाड़ियों को मुकाबले के दौरान उमस का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, मैच को दौरान बारिश आने की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं है, जिसके कारण इस मैच का नतीजा आना कंफर्म है।
ये भी पढ़ें- PBKS vs CSK: चंडीगढ़ में होगी रनों की बरसात, या बारिश करेगी खेल का मजा खराब, यहां देखिए पिच और मौसम का हाल
ये भी पढ़ें- KKR vs LSG: कप्तान अजिंक्य रहाणे LSG को रौंदने के लिए चढ़ाएंगे इस खिलाड़ी की बलि, प्लेइंग-XI में बड़ा बदलाव कर मचाएंगे खलबली