PBKS vs CSK: चंडीगढ़ में होगी रनों की बरसात, या बारिश करेगी खेल का मजा खराब, यहां देखिए पिच और मौसम का हाल

PBKS vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच गया है। अब तक इसमें कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं, अब 22वां मैच मंगलवार को खेला जाएगा, जिसमें पंजाब किंग्स की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होगी।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PBKS vs CSK (1)

PBKS vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच गया है। अब तक इसमें कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं, अब 22वां मैच मंगलवार को खेला जाएगा, जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे चंडीगढ़ में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं कि मैच (PBKS vs CSK) के दौरान पिच और मौसम का मिज़ाज कैसा रहेगा?

किसका देगी पिच साथ?

पंजाब किंग्स और ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) की चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बात की जाए इस मैदान की पिच की तो यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। जहां एक ओर खिलाड़ियों के बल्ले रनों की बरसात करते हैं, वहीं दूसरी ओर गेंदबाज अपने कातिलाना प्रदर्शन से बल्लेबाजों को करारा जवाब देने का दम रखते हैं। हालांकि, इस दौरान स्पिनर्स का बोलबाला रहता है। वह मिडिल ओवर्स में अपनी घातक गेंदबाजी से मैच का रुख बदल सकते हैं। 

बल्लेबाजों ने मचाया धमाल 

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला खेला गया था, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर फैंस का मनोरंजन किया। हालांकि, इस दौरान पंजाब के खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। पहली पारी में राजस्थान के खिलाड़ियों ने बल्ले से तूफ़ानी प्रदर्शन कर 20 ओवर में 205 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में गेंदबाजों ने धमाल मचाया। लिहाजा, PBKS vs CSK मैच में भी बोलर्स और बैटर्स का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। 

PBKS vs CSK मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

PBKS vs CSK (2)

अंत में नजर डाली जाए PBKS vs CSK मैच के दौरान मौसम के हाल पर तो मंगलवार को चंडीगढ़ में बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है। Accuweather.com के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक न्यूनतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। नमी 26 फीसदी तक रहेगी और हवा 23 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। बारिश न होने की वजह से फैंस बिना किसी रुकावट के पूरे मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। 

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद

यह भी पढ़ें: इस IPL 2025 सीजन भी संन्यास नहीं ले रहे एमएस धोनी, खुद किया खुलासा, बताया किस उम्र में आखिरी बार खेलेंगे आईपीएल

यह भी पढ़ें: फ्रेंचाइजी को बीच IPL 2025 में छोड़ दूसरे देश रवाना हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, बिना कोई इमरजेंसी के छोड़ा टीम का साथ

PBKS vs  CSK Ruturaj Gaikwad shreyas iyer IPL 2025