/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/07/BApTJ3lXjz4A0pjcyhA1.png)
PBKS vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई वाली टीम ने हार की हैट्रिक लगा दी है। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना किया। लिहाजा, दोनों ही टीमें अपना मुकाबला जीतकर लय में वापसी करना चाहेंगे। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं PBKS vs CSK मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में….
जीत की तलाश में होगी चेन्नई-पंजाब की टीम
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए पिछले मैच में उसको 50 रनों से सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। इसलिए अब जीत की पटरी में वापसी लौटने के लिए पंजाब PBKS vs CSK मैच अपने नाम करने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीन मैच शिकस्त का स्वाद चखना पड़ा है। हार की इस स्ट्रीक को तोड़ने के लिए ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) एंड कंपनी के लिए पंजाब किंग्स को हराने बेहद जरूरी है। इसके लिए येलो आर्मी पीबीकेएस को उसके घर में कड़ी चुनौती देती नजर आ सकती है।
PBKS vs CSK मैच को रोमांचक बनाएगी इन खिलाड़ियों की भिड़ंत
श्रेयस अय्यर बनाम नूर अहमद
PBKS vs CSK मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है। दोनों ही खिलाड़ी इस समय फ़ॉर्म में चल रहे हैं और टीम के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी में धमाल मचाया है, तो वहीं नूर अहमद अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर काल बनकर बरपे हैं।
प्रभसिमरन सिंह बनाम खलील अहमद
चेन्नई सुपर किंग्स के खूंखार तेज गेंदबाज खलील अहमद का पंजाब किंग्स के पावरप्ले में प्रभसिमरन सिंह का सामना होगा। दोनों ही खिलाड़ी शुरुआती छह ओवरों में अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देंगे। ऐसे में खलील अहमद और प्रभसिमरन सिंह के बीच एक दिलचस्प जंग भी देखने को मिल सकती है।
ऐसा रहेगा पिच-मौसम का हाल
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैदान पर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा गेंदबाजों को भी यहां काफी मदद मिलती है। लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि एक बार फिर खिलाड़ियों के बल्ले से रनों की बारिश होगी। बात की जाए मौसम की तो बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है। जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
PBKS vs CSK मैच के लिए पंजाब-चेन्नई की संभावित प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: IPL 2025 के बीच हुआ बड़ा हादसा, हार्ट अटैक आने से क्रिकेटर की हुई मौत
यह भी पढ़ें: हार का चौका लगाने के बावजूद SRH के पास है प्लेऑफ में जाने का मौका, बस सुधारनी होगी ये 3 गलती, बन सकते हैं चैंपियन