इस IPL 2025 सीजन भी संन्यास नहीं ले रहे एमएस धोनी, खुद किया खुलासा, बताया किस उम्र में आखिरी बार खेलेंगे आईपीएल
Published - 07 Apr 2025, 06:08 AM

Table of Contents
MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. इस फ्रेंचाइजी को काफी पसंद किया जाता है. इसकी वजह माही है. उन्हें फैंस काफी प्यार दिया है. थला के फैंस उन्हें मैदान पर हल हाल में सीएसके लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं.
मगर, धोनी की बढ़ती उम्र और उनकी अनचाही इंजरी साथ नहीं दे रही है. लेकिन, उसके बावजूद भी धोनी 43 साल की उम्र में आईपीएल खेल रहे हैं. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि 18वां सीजन धोनी के आईपीएल करियर का आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है. इस बीच धोनी ने भी अपने रिटारमेट को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया. इस दिन ले सकते हैं संन्यास ?
MS Dhoni ने बताया कब लेंगे IPL से संन्यास
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/07/ifhL7CgYmEYsJagu2nkP.jpg)
आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का संन्यास सबसे हॉट टॉपिक्स में से एक हैं. क्रिकेट प्रेमियों को इस बात में गहरी रूची है कि धोनी आईपीएस से कब संन्यास ले रहे हैं. हर सीजन धोनी का संन्यास सुर्खियों में आ जाता है. लेकिन, माही अगले सीजन फिर मैदान में उतर जाते हैं और सारी भविष्यवाणी और कयास धरे के धरे रह जाते हैं. मगर IPL 2025 के दौरान ने खुद अपने संन्यास पर पहली बार चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि कब संन्यास लेंगे. धोनी ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि
'''अभी मैं 43 साल हूं और अभी आईपीएल खेले रहा हू और मैंने इसको बहुत ही सरल रखा है. आईपीएल 2025 के खत्म होने तक 44 साल का हो जाऊंगा. इसके बाद मेरे पास 10 महीने का समय होगा ये जानने के लिए कि मैं आगे खेल सकता हूं या नहीं. लेकि, इसका फैसला मैं बल्कि मेरा शरीर करेंगा कि मैं अगले सीजन में खेल पाऊंगा या नहीं.''
CSK के हेड कोच MS Dhoni की कर चुके हैं तारीफ
चेन्नई को पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ हार मिली थी. इस मुकाबले में माही काफी नीचे बैटिंग करने आए थे. लेकिन, 26 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को मैच नहीं जिता सके, हार का ठिकरा धोनी पर फोड़ गया. मगर, प्रेस कॉन्फ्रेस में चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी की तारीफ की और कहा धोनी का शरीर उनका साथ नहीं दे रहा है. लेकिन, खेलना काबिले ए तारीफ है. वह बहुत मजूबत खिलाड़ी है और संन्यास लेने के बारे में तो अभी सोच भी नहीं रहे हैं.
शानदार रहा है MS Dhoni का आईपीएल करियर
आईपीएल करियर की बात करे तो कैप्टन कूल साल 2008 यानी शुरुआती सीजन से ही इस लीग का हिस्सा है, इस दौरा 5 अप्रैल 2025 तक 268 आईपीएल मैच खेले. इन मैचों में उन्होंने 39.40 के औसत से 5319 रन बना लिए हैं. जिसमें 24 अर्धशतक भी शामिल हैं. वही कीपिंग के आंकड़ो पर नजर डाले तो एमएस धोनी ने आईपीएल में 153 कैच और 45 स्टंपिंग की हैं.
Tagged:
csk ms dhoni retirement MS Dhoni IPL 2025