New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/07/h95FKouuymcp3oGT6Nsn.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
KKR Playing XI: गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से 8 अप्रैल (मंगलवार) को होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि पहले यह मैच रविवार को खेला जाना था, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण इस मुकाबले को रिशेड्यूल कर दिया गया था। इस मैच को जीतने के लिए रहाणे एंड कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, इस मैच के लिए केकेआर की प्लेइंग इलेवन (KKR Playing XI) भी सामने आ चुकी है, जिसमें एक स्टार खिलाड़ी को मौका दिया गया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कप्तान अजिंक्य रहाणे प्लेइंग इलेवन (KKR Playing XI) में एक बदलाव कर सकते हैं। वह बाएं हाथ के ओपनिंग बैट्समैन क्विंटन डी कॉक की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को अंतिम एकादश (KKR Playing XI) में शामिल कर सकते हैं। दरअसल, इस सीजन क्विंटन डी कॉक ने चार पारियों में कुल 103 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 97 रन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आए थे, लेकिन उसके अलावा वह आरसीबी के खिलाफ तीन रन और मुंबई एंड एसआरएच के खिलाफ सिर्फ एक-एक रन बनाकर आउट हुए हैं। क्विंटन का हालिया फॉर्म देखने के बाद उनके स्थान पर रहमानुल्लाह गुरबाज को मौका दिया जा सकता है, जो एक पेशेवर ओपनिंग बैट्समैन के साथ विकेटकीपर की भूमिका भी बखूबी संभाल सकते हैं।
इस सीजन केकेआर की ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही है, लेकिन इसके बावजूद टीम ने चार में से दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ केकेआर की पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी इस बार रहमानुल्लाह गुरबाज को मिल सकती है। उनके ओपनिंग पार्टनर सुनील नरेन रहेंगे, जो इस सीजन अभी तक बतौर ओपनर तीन पारियों में 17 की औसत से सिर्फ 51 रन ही बना चुके हैं। पिछले सीजन बल्ले से धमाकेदार पारियां खेलने वाले सुनील नरेन का बल्ला इस सीजन खामोश रहा है।
अगर केकेआर (KKR Playing XI) मैच में पहले बल्लेबाजी करती है, तो अंगकृष रघुवंशी के तौर पर वह एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ जाना चाहेगी और गेंदबाजी के समय वह अंगकृष रघुवंशी को बाहर करके इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर वैभव अरोड़ा को अंतिम एकदाश (KKR Playing XI) में शामिल कर सकते हैं वैभव ने एसआरएच के खिलाफ इसी मैदान पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था और चार ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान वैभव अरोड़ा ने एक ओवर मेडन भी फेंका था। इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोईन अली, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर वैभव अरोड़ा
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच बदल गया देश का टी20 और वनडे कप्तान, 26 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी गई कमान
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में अब तक हुए मैचों के बाद फ्लॉप प्लेइंग-XI का ऐलान, टीम में रोहित-पंत-धोनी जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ियों का नाम